
जब हम मुसीबत में फंसते हैं या जान पर बन आती है तो सबसे पहले परिवार को याद करते हैं, लेकिन साउथ कोरिया की एक कंपनी अपने एम्प्लॉयी से ऐसी उम्मीद नहीं करती है. एक लोकप्रिय कोरियाई बबल टी (Korean Bubble Tea Gong Cha) ब्रांड गोंग चा को इन दिनों आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल कंपनी के एक मैनेजर (Manager) ने अपने कर्मचारियों (Employees) को अजीबो गरीब फरमान सुना दिया है. मैनेजर का कहना है कि अगर वे प्लेन क्रैश जैसी दुर्घटना में भी फंस जाएं तो अपने परिवार से पहले अपने बॉस को इसके बारे में बताएं.
प्लेन क्रैश में गई थी 179 लोगों की जान
ये आदेश 29 दिसंबर को बबल टी स्टोर पर काम करने वाले कर्मचारियों को दिया गया था. ये वही दिन था जब दक्षिण कोरिया में प्लेन क्रैश हुआ था, इस हादसे में 179 लोगों की जान चली गई थी और केवल दो लोग ही जीवित बचे थे. दक्षिण कोरिया में 29 दिसंबर को 181 लोगों को ले जा रहा जेजू एयर बोइंग 737-800 विमान पक्षियों के झुंड से टकरा गया था, जिससे उसके लैंडिंग गियर में खराबी आ गई थी और इस वजह से विमान रनवे से फिसलकर बाड़ से जा टकराया था.
मैनेजर का अजीबोगरीब बयान
इसी दिन गोंग चा फ्रेंचाइजी के एक मैनेजर ने अपने कर्मचारियों से कहा, क्या आपने आज हुआ विमान विस्फोट देखा? कुछ लोग छुट्टियों के दौरान विदेश जा रहे हैं. अगर कोई दुर्घटना होती है, तो अपने पेरेंट्स को बताने से पहले मुझे एक मैसेज भेजें जिसमें लिखा हो कि 'एक इंटर्न को हायर कर लें'. बॉस का साफ तौर पर कहना ये था कि किसी भी परिस्थिति में अनुपस्थित न रहें.
लोगों ने सोशल मीडिया पर किया ट्रोल
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, लोग मैनेजर के इस बयान को आड़े हाथों ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा “इस तरह की घटना के ठीक बाद ऐसी बातें कहना? क्या ये वाकई इंसान है?” एक अन्य यूजर ने लिखा, मैनेजर का दिमाग खराब हो गया है. एक यूजर ने लिखा- 'इस तरह का बयान बताता है कि आपके अंदर दिल नहीं है, आप सामने वाले को कीड़ा समझते हैं.'
मैनेजर के बयान के लिए कंपनी को मांगनी पड़ी माफी
मैनेजर का ये अजीबोगरीब बयान इतना वायरल हुआ कि कंपनी को इसके लिए माफी तक मांगनी पड़ गई. बबल टी ब्रांड गोंग चा ने बयान जारी करते हुए लिखा, ''हम मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले लोगों और उनके परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहते हैं. हम उन सभी लोगों के प्रति अपनी गंभीर संवेदना व्यक्त करना चाहते हैं जो इस दुर्घटना से आहत हुए हैं. जांच से पता चला है कि यह घटना स्टोर मैनेजर के अनुचित व्यवहार के कारण हुई है. हम फ्रैंचाइज़ी स्टोर पर की गई अनुचित टिप्पणियों के कारण हुई किसी भी असुविधा के लिए ईमानदारी से क्षमा चाहते हैं. गोंग चा कोरिया इस मुद्दे को गंभीरता से ले रहा है और संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ उचित कदम उठा रहा है.''