scorecardresearch

वरमाला पहनाने की जगह गालियां देने लगा दूल्हा, दुल्हन के लिए लाए गहने भी निकले नकली, लड़की ने शादी से किया इनकार

शादी जैसे पवित्र बंधन को लेकर मैनपुरी में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जयमाला के दौरान दूल्हे ने दुल्हन के साथ बदसलूकी की. नशे में धुत दूल्हे से शादी करने से दुल्हन ने साफ इनकार कर दिया. इसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि विवाद थाना तक पहुंच गया.

Bride refuses to marry drunk groom/ PHOTO:AI Bride refuses to marry drunk groom/ PHOTO:AI
हाइलाइट्स
  • मैनपुरी में हाईवोल्टेज ड्रामा

  • वरमाला पहनाने की जगह गालियां देने लगा दूल्हा

शादी जैसे पवित्र बंधन को लेकर मैनपुरी में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जयमाला के दौरान दूल्हे ने दुल्हन के साथ बदसलूकी की. नशे में धुत दूल्हे से शादी करने से दुल्हन ने साफ इनकार कर दिया. इसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि विवाद थाना तक पहुंच गया.

थाने में अभी दोनों पक्षों को समझने की काफी कोशिश की गई लेकिन दुल्हन का साफ कहना था कि दूल्हा जब अपनी शादी में ही शराब पीकर आया है तो यह आगे जिंदगी में क्या करेगा. दुल्हन के परिजन भी दुल्हन के मना करने के बाद शादी के लिए तैयार नहीं हुए. इसके बाद दूल्हे को बिना दुल्हन के ही लौटना पड़ा.

क्या था पूरा मामला
पूरा मामला मैनपुरी जिले के कितनी थाना क्षेत्र के ग्राम बसंतपुर का है. इटावा जिले के रहने वाले आमोद अपनी बारात लेकर बसंतपुर में पहुंचे थे. बारात जब दुल्हन के दरवाजे पहुंची तो घरातियों ने बारातियों का स्वागत बड़े ही धूमधाम से किया. बारातियों की आवभगत में कोई कमी नहीं छोड़ी.

सम्बंधित ख़बरें

जयमाला के स्टेज पर नशे में पहुंचा दूल्हा
दरवाजे पर द्वाराचार के कार्यक्रम के बाद जयमाला कार्यक्रम था जिसके लिए बाकायदा स्टेज भी तैयार किया गया था लेकिन जैसे ही दूल्हा स्टेज पर पहुंचा तभी स्टेज पर हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. दुल्हन का आरोप है कि दूल्हा नशे की हालत में स्टेज पर पहुंचा और दूल्हे ने उसे गालियां दीं. दूल्हे को इस हालत में देखकर दुल्हन ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया. दुल्हन के परिजनों ने भी दुल्हन का पूरा साथ दिया. उन्होंने ऐसे लड़के से शादी करने से साफ मना कर दिया. वहां मौजूद घरातियों की मानें तो दूल्हा इतने नशे में था कि सही से चल भी नहीं पा रहा था.

शादी टूटने की दूसरी बजह बनी नकली आभूषण
दुल्हन के परिजनों का यह भी आरोप है कि उन्होंने तो दूल्हा पक्ष की सभी मांगों को माना लेकिन दूल्हा पक्ष के लोग शादी में नकली आभूषण और घटिया कपड़े लेकर आए. दूल्हा पक्ष ने तो वह आभूषण सोने के बताए लेकिन जब दुल्हन पक्ष की महिलाओं ने वह आभूषण देखें तो उन्होंने बताया कि यह जेवर तो नकली है जिससे बात और बिगड़ती चली गई और अंत में दूल्हा बिना दुल्हन के ही वापस अपने घर लौट गया.

-पुष्पेंद्र सिंह की रिपोर्ट