scorecardresearch

Groom Dance Viral: दूल्हे का डांस, दुल्हन हैरान, ससुरजी परेशान...वायरल हो रहा शादी का वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. इसमें एक दूल्हा अश्लील गाने पर डांस करता है. इस दौरान उनके साथ दुल्हन भी स्टेज पर मौजूद है. दूल्हे के डांस को देखकर दुल्हन सहम जाती है. दुल्हन के पिता डीजे वाले से गाना बंद कराते हैं. इस वीडियो को 13 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है. जबकि इस पोस्ट पर 423k लाइक मिले हैं.

Groom Dance Viral Groom Dance Viral

शादी समारोह में दूल्हे के डांस ने सबको हैरान कर दिया. दूल्हे का इस तरह डांस करता देख दुल्हन भी परेशान हो गई. लेकिन दूल्हा डांस करना नहीं छोड़. वो लगातार अश्लील गाने पर डांस करता रहा. दूल्हे को ना तो दुल्हन और ना ही घर-परिवारों के संस्कारों की परवाह रही. वो अपने डांस में मस्त रहा. आखिरकार डीजे पर इस गाने को बंद करना पड़ा. दुल्हन के पिता ने डीजे वाले के पास पहुंचे और गाना बंद कराया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दूल्हे का अश्लील डांस, दुल्हन परेशान-
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन हैं. इस दौरान एक गाना बजता है. जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो जाता है. दुल्हन के चेहरे से खुशी गायब हो जाती है. वो सहम जाती है. लेकिन दूल्हा खुश है. ऐसा लगता है कि उसने ही इस गाने की फरमाइश की है. गाना बजता है, दूल्हा डांस करने लगता है. गाने के बोल सुनकर दुल्हन के चेहरे पर मायूसी छा जाती है. लेकिन दूल्हे को कोई फर्क नहीं पड़ता. वो लगातार उस अश्लील गाने पर डांस करता रहता है. इस दौरान वो दुल्हन के साथ भी डांस करने की कोशिश करता. दुल्हन का हाथ पकड़कर डांस करता है. लेकिन दुल्हन इस डांस में इंट्रेस्ट नहीं लेती है तो दूल्हा अकेले डांस करने लगता है. वो बिना किसी की परवाह किए अश्लील गाने पर डांस करता रहता है.

दुल्हन के पिता ने बंद कराया गाना-
दूल्हे की ये हरकतें देखकर हर कोई हैरान रह गया. दुल्हन के पिता भी परेशान हो गए. वो डीजे वाले के पास जाते हैं और गाना बंद करने को कहते हैं. जब गाना बंद हो जाता है तो दूल्हा डीजे वाले की तरफ देखता है. लेकिन उधर से इशारा आता है कि गाना खत्म हो गया, अब बस कीजिए, डांस मत कीजिए. वीडियो में दुल्हन के पिता को डीजे के पास जाते हुए देखा जा सकता है.

किसने शेयर किया ये वीडियो-
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अंशश्रीवा पेज पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को 13 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है. जबकि 423k लाइक मिले हैं. यूजर्स इसपर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि बचा लो भाई. एक यूजर ने लिखा कि बेटी की जिंदगी बचाने का अंतिम ऑप्शन है. एक यूजर ने लिखा कि ये दूल्हा पक्का बेवड़ा होगा.

ये भी पढ़ें: