scorecardresearch

Hill Station जाना था, Police Station पहुंच गए! छुट्टियां स्पॉन्सर करने के लिए की लूट, दिल्ली पुलिस ने इन चोरों को किया गिरफ्तार

लोग अपने शौक पूरा करने के लिए क्या नहीं करते. हाल ही में 6 दोस्तों ने हिल स्टेशन पर बर्फबारी का मजा लेने के लिए लूट करने की योजना बनाई. लेकिन ये योजना उन्हें हिल स्टेशन के बजाय पुलिस स्टेशन ले गई.

सभी लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

हाल ही में जेल से रिहा हुए कुछ अपराधियों को छुट्टियां मनाने के लिए हिल स्टेशन घूमने का आइडिया आया. इसके लिए उन्हें पैसों की जरूरत थी. और उन्होंने किसी को लूटकर इन पैसों का इंतजाम करने की सोची. इसके बाद छह लुटेरे दोस्तों ने दिल्ली के बिंदापुर में एक किराना दुकान के मालिक को बंदूक की नोक पर लूट लिया.

कुछ दिनों की पड़ताल के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान मोहम्मद साजिद, मोहम्मद शोएब, मोहम्मद राशिद, मोहम्मद अयान, मोहम्ममद आफताब और मोहम्मद अल्ताब के रूप में हुई है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला. 

घर लौटते हुए दुकानदार को लूटा
हाल ही में लंबी सजा काट कर जेल से निकले मोहम्मद आफताब अपने साथियों के साथ फिर से मिल गए. उसके बाद सारे दोस्तों ने हिल स्टेशन घूमने का प्लान बनाया. लेकिन घूमने के लिए पैसों की कमी पड़ रही थी. अपने इस शौक को पूरा करने के लिए उन्होंने लोकल दुकानदारों को लूटने का फैसला किया.

सम्बंधित ख़बरें

पुलिस ने बताया," उन्होंने एक परिचित के साथ संबंधों का फायदा उठाया. उस परिचित की मार्केट में ही कपड़े की दुकान थी. पिछले महीने उन्होंने उत्तम नगर इलाके में एक और डकैती करने की कोशिश की थी." और इसी तरह 12 नवंबर को दिल्ली पुलिस के पास एक कॉल आया, जिसने उन्हें इस चोरी की जानकारी दी.

डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (द्वारका) अंकित कुमार सिंह ने बताया कि उनके पास 12 नवंबर को पीसीआर कॉल आया. जिसमें बंदूक की नोक पर 50,000 रुपये की लूट की खबर मिली थी. उसके बाद तुरंत पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और महावीर एन्क्लेव में किराने की दुकान चलाने वाले मुकेश से मिली. उन्होंने पुलिस को बताया कि यह घटना शाम 7:25 बजे हुई जब वह स्कुटर से घर जा रहे थे. पुलिस ने लगभग 500 कैमरों का फूटेज चेक किया जिससे उन्हें अपराधियों का क्लू मिला. 

आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
पुलीस ने बताया कि सूचना के आधार पर अपराधियों को पकड़ लिया गया है. पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए बिंदापुर के E ब्लॉक में जाल बिछाया गया. आखिरकार सीसीटीवी फुटेज और हयूमन इंटेलिजेंस की मदद से 17 नवंबर को तीन आरोपियों को देसी पिस्तौल और चोरी के लिए इस्तेमाल की गई बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. 

सभी आरोपियों ने डकैती की बात कबूल कर ली है. सभी आरोपी एक ही जगह के हैं और उनका पहले भी अपराधिक रिकॉर्ड रहा है.