14 फरवरी को देश-दुनिया में प्यार का दिन यानी कि ‘Valentine’s Day’ मनाया जाता है. इस दिन आप जिन्हें भी पसंद करते हैं उन्हें अपने दिल की बात बता सकते हैं. और अगर पहले से ही किसी के साथ हैं तो उनके साथ इस दिन को और स्पेशल तरीके से एन्जॉय कर सकते हैं.
जरुरी नहीं कि इस दिन आप सिर्फ अपने पार्टनर से ही प्यार का इजहार करें. बल्कि इस दिन आप जिनसे भी प्यार करते हैं उन सबके लिए इस दिन को खास बना सकते हैं.
गूगल ने बनाया क्यूट-सा डूडल:
प्यार के इस दिन को सेलिब्रेट करने क लिए गूगल ने भी एक बहुत ही प्यारा डूडल शेयर किया है. यह गूगल डूडल एक गेम की तरह है और इसे आप दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं. चंद सेकंड्स का गेम खत्म होने के बाद 'Happy Valentine’s Day’ का मैसेज आता है.
यह डूडल बहुत ही क्यूट है और इसे देखकर किसी के चेहरे पर स्माइल न आए ऐसा हो ही नहीं सकता है. इसलिए बिना समय गंवाए इस गूगल डूडल को शेयर करें अपने पार्टनर से ताकि उनके वैलेंटाइन डे की शुरुआत हो स्माइल के साथ.