उत्तर प्रदेश के हरदोई के रहने वाले एक शख्स की अजब गजब शिकायत चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल हरदोई के मन्नापुरवा के निवासी विजय वर्मा के घर से 250 ग्राम आलू गायब हो गए. विजय वर्मा ने आव देखा न ताव...आलू चोरी होने की शिकायत के लिए 112 नंबर पर कॉल मिला दिया.
क्या है पूरा मामला?
विजय वर्मा ने दावा किया कि उन्होंने खाना बनाने के लिए 250 ग्राम आलू निकाल कर रखे थे जो गायब हो गए. विजय आलू चोरी होने से इतने दुखी हुए कि पुलिस से जांच की मांग कर उठे. जब पुलिस अधिकारी उनके घर पहुंचे तो वर्मा अपनी जिद पर अड़े रहे और उनसे गायब आलू की जांच की मांग करने लगे. इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
विजय वर्मा के 250 ग्राम आलू चोरी हो गऐ।
— Dennis The Menace (@Dennis0D0Menace) November 2, 2024
#पुलिस जाँच करे और दोषी कों शीघ्र पकड़े। pic.twitter.com/8TtqHWxy1k
जब पुलिस अधिकारियों ने विजय वर्मा से पूछा कि क्या उन्होंने शराब पी थी, तो वर्मा ने दिन भर के काम के बाद शराब पीने की बात स्वीकार करते हुए बताया, “हां, मैं पूरे दिन कड़ी मेहनत करता हूं और शाम को थोड़ी सी शराब पीता हूं लेकिन यह शराब के बारे में नहीं है. यह गायब आलू के बारे में है."
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा
पुलिस ने जब विजय से पूछा आलू कौन ले गया? इस पर उन्होंने कहा कि इसी की जांच करनी है. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि मामूली मुद्दे के लिए कानून का दुरुपयोग करना गलत है.
वहीं कई लोगों ने ये तक कहा कि, चोरी कितने की भी हो चोरी होती है. कुछ ने पुलिस की जवाबदेही की प्रशंसा की है. एक यूजर ने लिखा, भई, आलू तो चोरी हो गया, लेकिन विजय जी की ईमानदारी और दिलचस्प अंदाज़ पुलिस के लिए यादगार बन गया होगा.
केस CBI को हैंड ओवर किया जाए
एक यूजर ने लिखा- किसी ने बेचारे के गरीबी में आटा गीला कर दिया. 250 ग्राम आलू किसी ने चुरा ले गया कितना महंगा आलू था वह जानता है महंगाई इस समय देश में कितना बढ़ गई है. एक अन्य यूजर ने लिखा, पुलिस से निवेदन है,इस की जांच कर चोर को पकड़ने का कष्ट करें, नहीं तो केस CBI को हैंड ओवर करें.