scorecardresearch

China के घर में मिला Hidden Basement, सात साल से वहां रह रहा था कोई.. मामला कोर्ट पहुंचा तो जानें क्या हुआ

चीन में व्यक्ति में अपने में पाया एक छिपा हुआ बेसमेंट. पिछले सात सालों से वहां रह रही थी पुरानी मकान मालकिन.

सोच कर देखिए कि आप अपने घर में रह रहे हैं. लेकिन इस दौरान सालों से कोई आपके घर से बेसमेंट में रह रहा है. और आपको इस बात का पता ही नहीं है. वह वहां केवल रह ही नहीं रहा बल्कि बिजली-पानी सब इस्तेमाल कर रहा है. शायद इस बात का जब आपको पता लगे को आप डर जाएं. लेकिन यह कोई कहानी नहीं बल्कि एक सच्चा किस्सा है, जो चीन में घटित हुआ है. और यह किस्सा सोशल मीडिया पर लोगों का अटेनशन खूब खींच रहा है.

क्या है मामला?
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक जियांग्सू प्रॉविंस में रहने वाले एक शख्स, जिनका नाम ली है, उन्होंने करीब सात साल पहले मकान खरीद था जिसकी कीमत ₹2.24 करोड़ है. वह अपने घर में इतने सालों से रह रहे थे लेकिन उनकी नजर कभी सीढ़ियों के नीछे खुफिया दरवाजें पर नहीं पड़ी. 7 साल बाद जब अचानक उनकी नजर उस दरवाजे पर पड़ी तो उन्होंने पाया कि उस दरवाजे से होते हुए एर रास्ता घर के बेसमेंट में जाकर खुलता है.

जब वह बेसमेंट में दाखिल हुए जो उन्होंने पाया कि वहां किसी शख्स के रहने लायक सभी सुविधा मौजूद थीं. जैसे बिजली, वेंटिलेशन सिस्टल और यहां तक कि एक छोटा बार भी था. इसके बाद उन्होंने घर की पुरानी मालकिन ज़हांग से संपर्क किया.

सम्बंधित ख़बरें

क्या कहना है ज़हांग का?
ली का कहना है कि जब उसने बेसमेंट को देखा तो साफ पता लगा कि हाल ही में कोई वहां रहा है. ली ने फौरन पुरानी मकान मालकिन से इस बारे में बात की. उनके मालकिन के उपर आरोप लगाए कि आखिर उसने इस छुपे हुए एरिया के बारे में उसे क्यों नहीं बताया. जिसके जवाब में ज़हांग ने कहा कि वो एरिया ज़हांग ने अपने रेस्ट करने के लिए बनाया था. साथ ही ज़हांग ने मकान बेचते समय केवल मकान को बेचा था, बेसमेंट नहीं. साथ ही यह बात सेल डीड में लिखी है कि केवल मकान को बेचा गया है.

उठ रहे सवाल
बेसमेंट की बात के 7 साल बाद बाहर आने पर लोग इस बात के बारे में सोच रहे हैं कि बेसमेंट में ज़हांग किस तरह आना-जाना करती थी. वहीं कुछ नेटिज़न का कहना है कि शायद उसके पास एक्ट्रा चाबी होगी. पार्किंग गराज और बेसमेंट के बीच कनेक्शन पर सवाल उठाए जा रहे हैं. कुछ का कहना है कि यहां ज़हांग का पति रहता था, वह उन लोगों से छिपता था जिनसे उसने कर्जा ले रखा था.

मामला पहुंचा कोर्ट
ज़हांग के अजीब दावे के बाद ली ने मामले को कोर्ट ले जाने का फैसला किया. कोर्ट में मामले पर सुनवाई की गई और आखिर में फैसला ली के पक्ष में आया. और कोर्ट ने ज़हांग को ली को फाइनेनशियल कंपनसेशन देने को कहा.