
अगर आपसे कहा जाए कि किसी चोर ने 6.68 करोड़ रुपये के हीरे निगल लिए, तो क्या आप यकीन करेंगे? जी हां, अमेरिका के ऑरलैंडो शहर में एक ऐसी चोरी हुई, जिसे जानकर पुलिस भी दंग रह गई. चोरी भी ऐसी कि इसे सुनकर फिल्मों की स्क्रिप्ट भी फेल लगने लगे. मामला Tiffany & Co. के एक स्टोर से जुड़ा है, जहां एक शख्स ने दो जोड़ी हीरे की बालियां (diamond earrings) चुरा लीं. लेकिन असली ट्विस्ट तब आया जब उसने इन बेशकीमती हीरों को खुद ही निगल लिया!
कैसे हुई 6.68 करोड़ की चोरी?
32 वर्षीय जयथन लॉरेंस ग्लाइडर (Jaythan Lawrence Glider) नाम का शख्स 26 फरवरी को ऑरलैंडो के Mall at Millenia स्थित Tiffany & Co. के स्टोर में पहुंचा. लेकिन वह एक आम ग्राहक बनकर नहीं गया, बल्कि उसने खुद को ऑरलैंडो मैजिक बास्केटबॉल टीम के एक खिलाड़ी का एजेंट बताया. इस तरह उसने स्टोर स्टाफ का भरोसा जीत लिया और उन्हें यकीन दिला दिया कि वह किसी अमीर खिलाड़ी के लिए ज्वेलरी खरीदने आया है.
स्टोर के कर्मचारियों ने उसे कुछ बेहद महंगे हीरे दिखाए, जिनकी कीमत $769,000 (करीब 6.68 करोड़ रुपये) थी. इसी दौरान ग्लाइडर ने मौका देखकर दो जोड़ी हीरे की बालियां चुरा लीं और वहां से रफूचक्कर हो गया. लेकिन यही कहानी का अंत नहीं था, असली ड्रामा तो इसके बाद शुरू हुआ!
चोरी के बाद पुलिस ने ऐसे पकड़ा चोर
चोरी के बाद पुलिस हरकत में आई और ग्लाइडर की तलाश शुरू हुई. आखिरकार, इंटरस्टेट 10 (I-10) पर वॉशिंगटन काउंटी (Washington County) में उसकी गाड़ी रोक ली गई. लेकिन जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की, तो उसने विरोध किया और गिरफ्तारी से बचने के लिए भागने की कोशिश की.
हालांकि, आखिरकार वह पकड़ा गया और उसे हिरासत में ले लिया गया. पुलिस को पहले लगा कि चोरी का माल उसकी गाड़ी में होगा, लेकिन जब उन्होंने तलाशी ली तो वहां कुछ नहीं मिला. यहीं से शुरू हुई इस हाई-प्रोफाइल चोरी की सबसे चौंकाने वाली सच्चाई!
पेट में छुपा रखा था 6.68 करोड़ का हीरा!
ग्लाइडर को जब पुलिस स्टेशन ले जाया गया, तब उसने वहां मौजूद स्टाफ से एक अजीब सवाल पूछा, "क्या मुझे मेरे पेट के अंदर की चीज के लिए भी चार्ज किया जाएगा?" पुलिसकर्मी इस सवाल को सुनकर एक पल के लिए हैरान रह गए. लेकिन जब उन्हें शक हुआ, तो उन्होंने तुरंत ग्लाइडर का बॉडी स्कैन कराया. जो सामने आया, उसने सबको चौंका दिया उसके पेट में कुछ विदेशी (foreign objects) चीजें दिखीं!
अब पुलिस को इंतजार है
इस पूरे मामले के बाद अब पुलिस इंतजार कर रही है कि ग्लाइडर के शरीर से हीरे ‘बाहर’ आएं! पुलिस का कहना है कि जब तक हीरे बाहर नहीं आते, तब तक उनकी बरामदगी की पुष्टि नहीं हो सकती. मेडिकल एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर निगला गया सामान 1 इंच से छोटा और 2 इंच से कम लंबा हो, तो आमतौर पर शरीर उसे प्राकृतिक तरीके से बाहर निकाल देता है. लेकिन फिर भी, यह जोखिम भरा हो सकता है.
अब पुलिस को बस यही उम्मीद है कि जल्द ही चोरी का माल ‘सामने’ आ जाए और केस को सुलझाया जा सके.
पहले भी कर चुका है ऐसा अपराध!
ग्लाइडर कोई आम चोर नहीं है, बल्कि उसके खिलाफ पहले से ही 48 वारंट लंबित हैं, जो कोलोराडो में जारी किए गए थे. इतना ही नहीं, साल 2022 में टेक्सास के एक Tiffany & Co. स्टोर में भी इसी तरह की चोरी के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया था.
अब इस बार, जब उसे पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ फर्स्ट-डिग्री ग्रैंड थेफ्ट (grand theft) और मास्क पहनकर डकैती (robbery with a mask) जैसे गंभीर आरोप लगे हैं. हालांकि, ग्लाइडर के मामले में अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि हीरे सुरक्षित तरीके से बाहर आएंगे या नहीं.