
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक हिंदू मामा ने अपनी मुस्लिम भांजी की विदाई हेलिकॉप्टर से कराई है. हिंदू मामा ने अपनी मुंह बोली मुस्लिम भांजी की शादी में भात देकर न केवल रिश्तों की गरिमा निभाई बल्कि भांजी की विदाई हेलीकॉप्टर से कराकर जनपद में खूब चर्चा भी बटोरी.
भांजी के लिए बुक किया हेलीकॉप्टर
मुजफ्फरनगर की रहने वाली डॉक्टर आसमा की शादी मेरठ के निवासी शादाब के साथ बड़ी ही धूम धाम के साथ हुई थी, जिसमें हिंदू मुस्लिम सभी लोगों ने हिस्सा लिया था. इस शादी में हिंदू मुस्लिम सौहार्द की एक अनोखी मिसाल उस समय देखने को मिली जब दुल्हन मामा राहुल ठाकुर ने भात देकर शादी की रस्में निभाई और जब विदाई होने लगी तो मामा ने अपनी भांजी के लिए हेलिकॉप्टर बुक कर दिया. बताया जा रहा है कि दुल्हन की हेलीकॉप्टर से हुई इस विदाई में 5 लाख रुपये का खर्चा आया है.
तीन पीढ़ियों से चला आ रहा मेल
बता दें, दुल्हन पेशे से डॉक्टर है और समय कतर में कार्यक्रत है तो वहीं दूल्हा शादाब भी बी फार्मा कर मास्टर की डिग्री कर रहा है. बताया जा रहा है कि मामा राहुल और दुल्हन आसमा के परिवार में तीन पीढ़ियों से मेल चला आ रहा है और यह दोनों परिवार हर सुख दुख में एक दूसरे के साथ खड़ा रहता है. इस हेलीकॉप्टर विदाई की खूब चर्चा हो रही है. यह शादी न केवल पारंपरिक रीति-रिवाजों से भरी थी, बल्कि एक प्रगतिशील सोच को भी दर्शा रही थी.
हर मुसीबत में खड़ा रहा परिवार
दुल्हन के मामा ने कहा, 'ये हमारी भांजी है और यह हमारे तीन पीढ़ियों का मेल है. हमारे परिवारिक रिश्ते तीन पीढ़ियों से चले आ रहे हैं. हम तो ये कहेंगे कि यह मुज़फ्फरनगर है लेकिन इसका दूसरा नाम मोहब्बत नगर भी है. यह चीनी और गुड की मिठास इतनी है कि यहां तो कभी हिंदू मुस्लिम फैक्टर चल ही नहीं सकता. यह तो भाई चारा का फैक्टर है. जब हमारे पिता बीमार हुए थे तो इनके परिवार के सभी लोग हमारे साथ खड़े थे.'
इनपुट, संदीप सैनी