
अगर आपको बताया जाए कि सिर्फ 870 रुपये में पूरा होटल खरीदा जा सकता है, तो शायद आपको यह किसी मज़ाक जैसा लगे. लेकिन यह हकीकत है! अमेरिका के कोलोराडो में एक पूरा होटल महज 870 रुपये में बेचा जा रहा है. हालांकि, इसमें एक ट्विस्ट है- नए मालिक को होटल की मरम्मत कर इसे बेघर लोगों के लिए आश्रय स्थल में बदलना होगा.
870 रुपये में होटल खरीदने का ऑफर, लेकिन बड़ी शर्तें!
डेनवर शहर में स्थित 'स्टे इन' (Stay Inn) होटल को नगर प्रशासन ने 2023 में करीब 9 मिलियन डॉलर (लगभग 75 करोड़ रुपये) में खरीदा था. लेकिन तब से इसमें सिर्फ मामूली मरम्मत ही की गई है. अब प्रशासन इसे केवल 870 रुपये में किसी नए मालिक को सौंपने के लिए तैयार है, लेकिन इसके लिए खरीदार को इस पूरे होटल को सपोर्टिव हाउसिंग में बदलना होगा.
द डेनवर पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस होटल में चार मंजिलों पर कुल 96 कमरे हैं. पूर्व मालिक ने यहां किचन और फायर स्प्रिंकलर जैसी सुविधाओं को अपडेट किया था, लेकिन अब इमारत में कई ढांचागत सुधारों की जरूरत है. वॉकवे, रेलिंग और इलेक्ट्रिकल सिस्टम को फिर से दुरुस्त करना होगा.
क्यों लिया गया यह फैसला?
डेनवर शहर में बेघर लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. 2023 से 2024 के बीच यह संख्या 10% बढ़ गई और अब लगभग 10,000 लोग स्थायी आवास के बिना जी रहे हैं. नगर प्रशासन इस होटल को बेघर लोगों के लिए रहने योग्य बनाना चाहता है, ताकि उनकी जिंदगी बेहतर हो सके.
खरीदार के लिए नियम और शर्तें
इसका मतलब है कि जो भी व्यक्ति इस डील में दिलचस्पी लेगा, उसे सिर्फ होटल खरीदने का मौका नहीं मिलेगा, बल्कि एक बड़ी सामाजिक जिम्मेदारी भी निभानी होगी.
क्या मिल सकता है कोई खरीदार?
शहर के हाउसिंग स्टेबिलिटी विभाग (Department of Housing Stability) के प्रवक्ता डेरेक वुडबरी के अनुसार, अभी तक कोई निश्चित खरीदार तय नहीं हुआ है, लेकिन कई डेवलपर्स इस प्रोजेक्ट में रुचि दिखा रहे हैं. डेनवर सिटी काउंसिल को किसी भी डील को मंजूरी देनी होगी, जिसके बाद ही इसे अंतिम रूप दिया जाएगा.
वुडबरी ने कहा, "हमें उम्मीद है कि यह प्रोजेक्ट बेघर लोगों के लिए एक स्थायी समाधान प्रदान कर सकेगी. हम जल्द से जल्द किसी योग्य खरीदार के साथ समझौता करना चाहते हैं."
क्या यह सच में एक अच्छा सौदा है?
870 रुपये में होटल खरीदना किसी सपने से कम नहीं लगता, लेकिन जब इसमें सुधार कार्य, सामाजिक प्रतिबद्धता और प्रशासनिक प्रक्रियाओं को जोड़ा जाता है, तो यह किसी आसान सौदे से कहीं ज्यादा चुनौतीपूर्ण बन जाता है.
हालांकि, अगर कोई खरीदार इस चुनौती को स्वीकार करने के लिए तैयार है, तो वह सिर्फ एक होटल का मालिक ही नहीं बनेगा, बल्कि हजारों बेघर लोगों की जिंदगी सुधारने में योगदान भी देगा.