scorecardresearch

अब बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के डाउनलोड कर पाएंगे आधार, जानें क्या है प्रोसेस

आधार जारी करने वाली यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने यह घोषणा की है. ये कदम उन लोगों की मदद करने के लिए उठाया गया है, जिनका मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं हुआ है. इससे पहले आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए यूजर्स के पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का होना जरूरी था.

Aadhar Card Aadhar Card
हाइलाइट्स
  • UIDAI ने की घोषणा

  • वर्चुअल आइडेंटिफिकेशन नंबर (वीआइडी) भी कर सकते हैं दर्ज

आधार कार्ड हर भारतीय के जीवन का अहम हिस्सा है. यह बैंक खाता खुलवाने, वाहन पंजीकरण कराने, होम लोन लगभग, हर ऑफिशियल काम के लिए जरूरी होता है. यही कारण है कि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आधार का एक्सेस होना बहुत जरूरी है और अब तो आधार तक नागरिक की पहुंच को बहुत सरल बना दिया गया है. अब आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए मोबाइल नंबर की जरूरत नहीं पड़ेगी.

UIDAI ने की घोषणा

आधार जारी करने वाली यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने यह घोषणा की है. ये कदम उन लोगों की मदद करने के लिए उठाया गया है, जिनका मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं हुआ है. इससे पहले आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए यूजर्स के पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का होना जरूरी था. लेकिन अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बिना भी आधार कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है. आइए जानते हैं बिना मोबाइल नंबर से आप आधार कार्ड को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं. 

क्या है पूरा प्रोसेस 

1. सबसे पहले यूआइडीएआइ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और ‘माई आधार’ पर क्लिक करें. 
2. अब आप ‘आर्डर आधार पीवीसी कार्ड’ पर क्लिक करें. 
3. अब आपको यहां 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा. यहां आप आधार नंबर के बजाय 16 अंकों वाला वर्चुअल आइडेंटिफिकेशन नंबर (वीआइडी) भी दर्ज कर सकते हैं.
5. इस प्रक्रिया के बाद, आप दिया गया सुरक्षा या कैप्चा कोड दर्ज करें. 
6. इसके बाद ‘मेरा मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं है’ का विकल्प चुनें.
7. अब आप अपना वैकल्पिक नंबर दर्ज करें.
8. इसके बाद आपको ‘सेंड ओटीपी’ का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
9. वैकल्पिक नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करने के बाद, ‘नियम और शर्त’ चेकबाक्स पर क्लिक करें और फिर सबमिट कर दें. 
11. अब आपको एक नये पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा. 
12. रीप्रिंटिंग के वेरिफिकेशन के लिए आपको यहां पर 'प्रिव्यू आधार लेटर' का विकल्प मिलेगा. 
13. इसके बाद आप ‘मेक पेमेंट’ का विकल्प चुनें.