scorecardresearch

घर पर फूलों की मदद से बनाएं होली के कलर्स, रंग खेलने के बाद चेहरा दिखेगा खिला-खिला

रंगो से एलर्जी है तो घर पर फूल की मदद से होली के रंग बना सकते हैं. इसके दो फायदें हैं एक तो आप होली का लुत्फ भी उठा पाएंगे और दूसरा आपको किसी तरह की कोई एलर्जी और इंफेक्शन भी नहीं होगा.

फूलों से बनाए होली के रंग फूलों से बनाए होली के रंग

होली के दिन हर कोई लाल, पीले , हरे रंगों में रंग जाता है. होली की मस्ती के बीच कई लोग अपने चेहरे पर रंग लगवाने से हिचकिचाते हैं. क्योंकि बाजार में मिलने वाले रंग में कई तरह के कैमिक्ल मिले होते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसी दिक्कत है तो आज आपको ऐसे रंगों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से किसी तरह की कोई एलर्जी नहीं होगी.  आप घर में उगने वाले फूलों से काफी खूबसूरत रंग बना सकते हैं. कैसे आइए जानते हैं

टेसू के फूल से बनाएं ऑरेंज कलर

होली के दिन ऑरेंज कलर के साथ अगर होली ना खेली जाए तो होली का मजा कम रह जाता है.  इसलिए आप इस कलर को बाहर से खरीदने के बजाय घर पर बना सकती हैं. आप टेसू  के फूल से ऑरेंज कलर बना सकती हैं. 

हिबिस्कस फूल से बनाएं लाल रंग 

होली का लाल रंग प्यार और कोमलता का प्रतीक होता है. हालांकि, आपको हर वैरायटी में बाजार से लाल रंग आसानी से मिल जाएगा लेकिन अगर आप नेचुरल कलर इस्तेमाल करने की सोच रही हैं, तो आप लाल गुलाब, लाल हिबिस्कस या किसी लाल रंग के फूल की पत्तियों को पीसकर और भिगोकर लाल रंग बना सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं. 

इन फूलों से बनाएं पीला रंग 

हिंदू परंपराओं और रीति-रिवाजों में पीले रंग को शुभ माना जाता है. होली के त्योहार में  पीला रंग खुशियां और कई उम्मीद बिखेरता है. लेकिन आजकल बाजार में मिलने वाले पीले कलर में कई तरह के रसायन का इस्तेमाल किया जाता है, जो हमारे चेहरे को नुकसान भी पहुंचा सकता है.  अगर आप ऐसा नहीं चाहती तो आप गेंदा, अमलतास या गुलदाउदी आदि को पीसकर घर पर ही नेचुरल पीला रंग बना सकती हैं. 

नीली गुलमोहर से बनाएं नीला रंग 

अगर आप घर पर नीला रंग भी बना सकती है . इस कलर को बनाने के लिए आप नीली गुलमोहर के फूलों का इस्तेमाल कर सकती हैं. क्योंकि यह उन फूलों में से एक है, जो आपको एक प्राकृतिक नीला रंग दे सकता है. 

नीम से बनाएं ग्रीन कलर

हरे रंग को सादगी और ताजगी का प्रतीक माना जाता है. घर पर हरा गुलाल बनाने के लिए आप नीम की ताजी पत्तियों को तोड़ लें फिर इसे सुखा लें.  (इस तरह करें 'नीम की पत्ती' का इस्तेमाल) अब इसे चंदन के साथ डालकर पीस लें.  बता दें कि नीम के फायदों वाला यह ऑर्गेनिक हरा रंग होली खेलने के बाद आपकी त्वचा को और ग्लोइंग बना देगा. 

फूलों से रंग बनाने का तरीका

आप सूखे और गीले दोनों रूपों में फूलों से प्राकृतिक रंग बना सकते हैं. आप चाहें तो फूलों की खरीदारी ऑनलाइन भी कर सकते हैं. घर पर उगाने वाले फूलों का इस्तेमाल भी रंग बनाने में किया जा सकता है. 

फूलों को खरीदने के बाद या इकट्ठा करने के बाद आप इन्हें धूप में अच्छी तरह से सुखा लें और फिर उन्हें ओखली में तब तक कुचलें जब तक कि आपको पाउडर जैसा पदार्थ न मिल जाए.  इस दौरान आप चंदन के तेल की कुछ बूंदों को भी मिला सकते हैं. इसके लिए एक बड़े बर्तन में फूल के पाउडर डालें और तेल को डालने के बाद सामग्री को हाथ से मिला लें. 

अगर आपको गीली होली खेलना पसंद  करते हैं तो, फूलों से गीला रंग भी बना सकते हैं.  

इसके लिए बस आपको आपको ताजे फूलों की जरूरत होगी. इसके लिए, आप तमाम फूलों की पंखुड़ियों को एक बाल्टी पानी में रात भर के लिए भिगो दें.

 साथ ही, खुशबू के लिए आप तेलों की बूंदों को भी मिला सकते हैं.अब इन रंगीन पानी का इस्तेमाल आप तोपों या गुब्बारों को भरने के लिए कर सकते हैं. इन फूलों की मदद से आप होली के रंग बना सकती हैं.