scorecardresearch

Holi 2022 : कपड़ों पर लगे रंगों के दाग छुड़ाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके

होली दुनिया के सबसे लोकप्रिय त्योहारों में से एक है. देश भर में और विश्व स्तर पर मनाया जाने वाला, रंगों का त्योहार लोगों को एक साथ लाता है. आपकी होली आसान करने के लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ घरेलू टिप्स.

अब बेफिक्र होकर खेले होली अब बेफिक्र होकर खेले होली
हाइलाइट्स
  • होली दुनिया के सबसे लोकप्रिय त्योहारों में से एक है

  • विश्व स्तर पर मनाया जाने वाला त्योहार है होली

अगर आपका भी इस होली मौज-मस्ती के साथ होली फैशन ट्रेंड फॉलो करने का मन है तो आप बिना अपने कपड़ों की फिक्र किए होली खेल सकते हैं. क्योंकि हम आपको आज बताने जा रहे हैं कई ऐसे तरीके जिनकी मदद से आप अपने कपड़ों से आसानी से रंगों के दाग छुड़ा सकते हैं. अक्सर लोग इसलिए भी रंगों से दूर रहते थे ताकि उनके कपड़े न खराब हो जाए. आपके लिए ये टिप्स बेहद काम आने वाली हैं. 

कॉर्न स्टार्च- कॉर्न स्टार्च को दूध में मिलाकर इसका पेस्ट बनाएं और जिन कपड़ों में दाग लगा है उनमें इसे लगा लें. थोड़ी देर रखने के बाद आप कपड़े को धो लें, इससे दाग निकल जाएगा. 

तुरंत कपड़े धोएं - अगर आप गुलाल से होली खेल रहे हैं तो आप तुरंत होली खेलने के बाद अपने कपड़ों को धोएं लेकिन, अगर आप पक्के रंग से होली खेल रहे हैं तो आपके गर्म पानी में वाइट वेनेगर मिलाकर उसमें कपड़ों को भिगने के लिए छोड़ देना चाहिए और थोड़ी देर बार धो लें. 

नेल पेंट रिमूवर- कपड़ों पर लगे रंगो के दाग छुड़ाने के लिए नेल-पेंट रिमूवर काफी अच्छा उपाय है. आप दाग वाली जगह पर रिमूवर लगाकर उसे रगड़ें. इसके बाद दाग लगे कपड़े को पानी से धो लें. 

नींबू का रस- नींबू के रस से भी कपड़ों का दाग निकाल सकते हैं. रंग लगे कपड़ों को नींबू के रस में कुछ देर डालकर रखें. इसके बाद इसे धो लें और पकड़ों से रंग छूट जाएगा. 

टूथपेस्ट- जी हां, आप टूथपेस्ट से भी कपड़ों का रंग छुड़ा सकते हैं. इसे आप रंग लगी हुई जगह पर लगाएं और टूथपेस्ट के सूखने पर इसे धो लें. रंग का दाग साफ हो जाएगा. 

ये भी पढ़ें: