scorecardresearch

आधार कार्ड की फोटो नहीं है पसंद, इन स्टेप्स को फॉलो कर लगाएं नई फोटो

सरकारी और निजी एजेंसियों द्वारा दी जाने वाली कई सेवाओं व योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार की आवश्यकता होती है. ऐसे में हम सब चाहते हैं कि आधार पर हमारी तस्वीर अच्छी हो. अगर आपको भी ये परेशानी है कि आप जैसे हैं वैसी तस्वीर आधार कार्ड पर नहीं है  तो आप कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से आधार कार्ड पर फोटो बदल सकते हैं.

Aadhar Card Update Process Aadhar Card Update Process
हाइलाइट्स
  • तस्वीर जमा करने की नहीं पड़ती जरूरत

  • आधार अपडेट की स्थिति ऑनलाइन चेक कर सकते हैं

आधार कार्ड भारतीयों के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है लेकिन ये भी सच है कि इस डॉक्युमेंट पर बहुत कम ही लोगों की तस्वीर अच्छी होगी. इसे लेकर तो बहुत सारे जोक्स और मीम्स भी बन चुके हैं. सरकारी और निजी एजेंसियों द्वारा दी जाने वाली कई सेवाओं व योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार की आवश्यकता होती है. ऐसे में हम सब चाहते हैं कि आधार पर हमारी तस्वीर अच्छी हो. अगर आपको भी ये परेशानी है कि आप जैसे हैं वैसी तस्वीर आधार कार्ड पर नहीं है  तो आप कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से आधार कार्ड पर फोटो बदल सकते हैं.

तस्वीर जमा करने की नहीं पड़ती जरूरत 

Self-Service Update Portal (SSUP) के माध्यम से आधार कार्ड में फोटो बदलने की कोई ऑनलाइन प्रक्रिया नहीं है. आधार कार्ड में फोटो बदलने के लिए कोई दस्तावेज प्रक्रिया नहीं है. इस प्रक्रिया में किसी भी तस्वीर को जमा करने की आवश्यकता नहीं पड़ती क्योंकि एग्जीक्यूटिव वेबकैम का उपयोग करके मौके पर ही तस्वीर क्लिक करता है.आधार कार्ड में डिटेल अपडेट करने की न्यूनतम समयावधि 90 दिन है. आप पावती पर्ची में दिए गए URN का उपयोग करके आधार अपडेट की स्थिति ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

आधार पर लगी फोटो बदलने के लिए स्टेप्स 

फोटो बदलवाने के लिए या तो आपको अपने नजदीकी आधार कार्ड बनवाने वाले नामांकन केंद्र पर जाना पड़ेगा या फिर पोस्‍ट के जरिये आपको आवेदन करना होगा. आधार पर अपनी फोटो बदलवाने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

1. UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर Get Aadhaar सेक्‍शन में जाकर आधार नामांकन/अपडेट फॉर्म को डाउनलोड करें.
2. फॉर्म को सही से भरें और इसे आधार नामांकन केंद्र में जाकर जमा कर दें.
3. नामाकंन केंद्र पर आपके फ‍िंगरप्रिंट्स, रेटीना स्‍कैन और फोटोग्राफ को दोबारा कैप्‍चर किया जाएगा.
4. अपने आधार जानकारी को अपडेट करवाने के लिए आपको 50 रुपये के शुल्‍क का भुगतान करना होगा.फोटो को अपडेट करने का 5. आवेदन जैसे ही स्‍वीकार हो जाता है, आपको एक यूआरएन या अपडेट रिक्‍वेस्‍ट नंबर प्राप्‍त होगा.
6. इस नंबर के जरिये आप अपने आवेदन को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं.
7. अपडेटेड फोटो के साथ आपको नया आधार कार्ड लगभग 90 दिनों में मिल जाएगा.