
एक 26 वर्षीय महिला ने Reddit पर अपना दुखड़ा रोते हुए बताया कि कैसे उनके 33 वर्षीय पति की प्रो रेसलिंग के प्रति दीवानगी उनके रिश्ते को बर्बाद कर रही है. महिला ने एक गुप्त अकाउंट से ये पोस्ट डाली ताकि पहचान न उजागर हो, लेकिन जो कहानी उन्होंने सुनाई, उसने हजारों लोगों को हैरानी में डाल दिया.
महिला लिखती हैं, “शुरुआत में तो ये सब मुझे भी मजेदार लगा. WrestleMania जैसी बड़ी इवेंट्स देखना हम दोनों को अच्छा लगता था. लेकिन अब... अब ये जुनून बन गया है, और मैं थक चुकी हूं.”
हर रात 'रिंग' में तब्दील होता है घर!
उनके मुताबिक, जब भी प्रो रेसलिंग का लाइव इवेंट होता है, उनके पति टीवी के सामने चिपक जाते हैं और वो भी पूरे जोश के साथ. सिर्फ देखना ही नहीं, बल्कि स्क्रीन पर चिल्लाना, हूटिंग करना, और जैसे खुद रेसलर हों, वैसा बर्ताव करना उनका रोज़ का रूटीन बन गया है.
महिला ने लिखा, “वो टीवी पर चिल्लाते हैं जैसे खुद भी ऑडियंस का हिस्सा हों. और मुझसे भी उम्मीद करते हैं कि मैं रेसलर के कैचफ्रेज दोहराऊं. अगर मैं ‘Acknowledge Me’ पर हाथ न उठाऊं तो उन्हें बुरा लग जाता है,” महिला ने लिखा.
'फाइनल बॉस' बनने की जिद और टूटता सब्र
WrestleMania वीकेंड पर मामला और बिगड़ गया जब उनके पति ने उन्हें कहा कि वो उन्हें “फाइनल बॉस” कहकर बुलाएं. महिला ने इसे पहले तो मजाक समझा, लेकिन जब उसने ऐसा नहीं किया, तो पति नाराज़ हो गए और कहने लगे, "तुम मेरा साथ नहीं दे रही हो."
“हम शनिवार को इसी बात पर झगड़ पड़े,” उन्होंने Reddit पर लिखा.
सिर्फ समय ही नहीं, जेब भी हो रही है ढीली
महिला ने यह भी बताया कि उनके पति इस शौक पर बेहिसाब पैसे भी खर्च करते हैं- T-shirts, कैप्स, एक्शन फिगर्स और यहां तक कि रेसलिंग बेल्ट्स. “हमारे घर में इतनी चीजें भर गई हैं कि अब जगह नहीं बची,” उन्होंने बताया.
सबसे असहज करने वाली बात ये रही कि ये रेसलिंग रोल-प्ले अब उनकी पर्सनल लाइफ में भी घुस चुका है. महिला ने कहा, “वो चाहते हैं कि हम रेसलिंग कैरेक्टर्स की तरह रोल-प्ले करें, और ये मेरे लिए बेहद असहज है.”
हार से भी टूट जाता है दिल!
महिला ने खुलासा किया कि जब उनके पति का पसंदीदा रेसलर WrestleMania में हार गया, तो उनका मूड कई दिनों तक खराब रहा. महिला लिखती है, “वो डिप्रेशन में लग रहे थे, और एक तरह से मैं राहत महसूस कर रही थी कि कुछ देर के लिए वो शांत हो गए.”
महिला ने आखिर में कहा, “वो हर दिन रेसलर के गाने गाते हैं, उनके डायलॉग्स बोलते हैं, हर तरह की मर्चेंडाइज ले आए हैं, और अब तीन हफ्ते बाद होने वाले लाइव शो के टिकट भी ले लिए हैं. लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं अब और ये सब झेल सकती हूं.”
Reddit यूजर्स ने क्या कहा?
Reddit पर ये पोस्ट वायरल होते ही प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. कुछ यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “लगता है मैडम ने अपने ट्राइबल चीफ की इज्जत नहीं की.” वहीं, कुछ यूजर्स ने सीरियस टोन में महिला को सपोर्ट किया.
एक यूजर ने लिखा, “ये सिर्फ शौक नहीं रहा, ये एक अव्यवस्थित जुनून बन गया है. मैडम को चाहिए कि वो खुलकर बात करें या किसी थेरेपिस्ट की मदद लें.”
एक और यूजर ने कहा, “अगर शौक आपकी रिलेशनशिप को निगलने लगे, तो अलार्म बजना चाहिए. रेसलिंग शो कोई धर्मग्रंथ नहीं है!”
आखिर कब रुकेंगे ये 'टॉक्सिक शौक'?
ये कहानी सिर्फ एक महिला की नहीं है. इंटरनेट पर ऐसे हजारों किस्से मौजूद हैं जहां पार्टनर का कोई शौक- गेमिंग, सोशल मीडिया, या अब रेसलिंग रिश्ते की बुनियाद को हिला देता है.
कई लोग इसे मजाक में लेते हैं, लेकिन जब शौक हदें पार कर जाए और रिश्ते में सम्मान, संवाद और संतुलन की जगह न छोड़े तो ये रेड फ्लैग है.