scorecardresearch

शादी के बाद पत्नी मां-बाप के घर चली गई तो पति ने इंस्टाग्राम पर डाल दी प्राइवेट वीडियो, मांग रही थी तलाक

शिकायत के मुताबिक, दोनों एक ही इंस्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे थे और इसे अपने-अपने फोन से एक्सेस करते थे. महिला की शिकायत के आधार पर पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
हाइलाइट्स
  • तलाक मांगने पर ऑनलाइन पोस्ट किए वीडियो

  • पुलिस जांच में जुटी

पत्नी के तलाक मांगने पर पति ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसे सुनकर और देखकर हर कोई हैरान रह गया है. मामला अहमदाबाद के मेमनगर क्षेत्र का है.

अलग रह रहा था कपल
एक साल पहले शादी के बंधन में बंधा कपल कुछ महीनों से अलग रह रहा था. शादी में दिक्कतों के चलते महिला अपने मां-बाप के घर रहने चली गई. महिला ने जब तलाक लेने की बात अपने पति से बताई तो गुस्से में आकर पति ने कथित तौर पर उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अश्लील कंमेंट के साथ महिला की निजी तस्वीरें और वीडियो अपलोड कर दिए.

एक ही फोन से चलाते थे इंस्टाग्राम अकाउंट
शिकायत के मुताबिक, दोनों एक ही इंस्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे थे और इसे अपने-अपने फोन से एक्सेस करते थे. महिला की शिकायत के आधार पर पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

सम्बंधित ख़बरें

तलाक मांगने पर ऑनलाइन पोस्ट किए वीडियो
महिला ने बताया, अलग रहने के बाद भी हम दोनों कभी-कभी वीडियो कॉल के जरिए बात करते थे. एक बार मैंने अपने पति को वीडियो कॉल के जरिए दिखाया कि मेरी स्किन एलर्जी ठीक हो गई है तो उसने मुझे मरीज कहकर कॉल काट दी. मैंने अपने ससुराल नहीं जाने का फैसला किया और जब अपने पति को इस बारे में बताया और टने का फैसला किया और औपचारिक रूप से तलाक मांगा, तो उसने मेरे निजी वीडियो ऑनलाइन पोस्ट कर दिए.

पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (भारतीय दंड संहिता) की धारा 351 (2) और 356 (2) और आईटी अधिनियम की धारा 66 (ई) और 67 के तहत आपराधिक धमकी, अपमान और मानहानि का मामला दर्ज किया है. आगे की जांच चल रही है.