हर ऑफिस चाहता है कि उनके एम्प्लाइज जितना काम करें उतना बेहतर है. लेकिन कई बार बॉस कर्मचारियों से काम लेने के लिए अलग-अलग तरकीब निकालते हैं. इसमें अपने हिसाब से मनमाने ढंग से रूल बनाना भी शामिल है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें सिर्फ एक मिनट की देरी से आने वाले कर्मचारियों को ‘ज्यादा’ सजा देने के लिए एक ऑफिस बॉस ने तरकीब निकाली है. इसमें कहा गया है कि अगर कोई एम्प्लोयी एक मिनट भी लेट हो गया तो उसे ओवर टाइम करना पड़ेगा.
1 मिनट भी लेट हो करना पड़ेगा ओवरटाइम
वायरल हो रही तस्वीर में कंपनी ने न्यू ऑफिस रूल निकाला है. इसमें कहा गया है कि अगर एम्प्लॉई एक मिनट भी लेट होता गई तो उसे 6 बजे के बाद 10 मिनट एक्स्ट्रा काम करना होगा. जैसे मान लीजिए अगर कोई कर्मचारी 10:02 पर ऑफिस आया है तो उसे 6:20 तक अपनी शिफ्ट करनी होगी.
फोटो हो रहा है वायरल
फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट होने के बाद लगातार वायरल हो रहा है. इसपर लोगों ने मज़े लेते हुए लिखा कि फिर तो अगर कोई जल्दी आता है तो उसे जल्दी जाने भी दिया जाए. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा, “अगर वे जल्दी अपना काम शुरू करते हैं तो उसके हिसाब से उन्हें 10 मिनट पहले शिफ्ट खत्म करने की भी इजाजत होगी.” वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा, “मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि लोग इसका बचाव कर रहे हैं. आपको लगता है कि किसी को दो घंटे ज्यादा काम करना वास्तव में उचित है क्योंकि उनकी बस खराब हो गई? और इसलिए वे 12 मिनट लेट हो गए?”
हालांकि, कुछ लोग इसके पक्ष में भी खड़े हैं. उन यूजर्स का कहना है कि इससे लोग काम में देरी नहीं करेंगे, वे जल्द ही टाइम से अपने ऑफिस में आया करेंगे.