scorecardresearch

अगर आप लॉन्ग वैकेशंस पर जाने का प्लान कर रहे हैं, तो ये टिप्स आपके काम आएंगी

अगर आप लॉन्ग वैकेशंस पर जाने का सोच रहे हैं तो आपको कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है. इसमें सबसे जरूरी है अपने बजट के हिसाब से डेस्टिनेशन चुन्ना.

लॉन्ग वैकेशंस (सांकेतिक तस्वीर) लॉन्ग वैकेशंस (सांकेतिक तस्वीर)
हाइलाइट्स
  • अक्सर लंबी छुट्टियों का प्लान करते हैं लोग

  • योजना के दौरान कई बातों का ध्यान रखने की जरूरत

लंबी छुट्टियां आने पर अक्सर लोग घूमने का प्लान बनाते हैं. अगर ऐसी कोई छुट्टियां आने वाली हैं तो पहले से घूमने का प्लान बना लें. हम आपको आज बताएंगे योजना बनाते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. 

हर दिन ऑफिस से घर और घर से ऑफिस वाली लाइफ से आप भी बोर हो गए होंगे. मन को तरोताजा करने के अक्सर लोग घूमने निकल जाते हैं. अगर आप भी किसी वेकेशन पर हैं तो यहां जानिए कुछ ऐसे टिप्स (Travel Tips) जो इस मामले में आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं.

बजट के हिसाब से तय करें डेस्टिनेशन

सबसे पहले अपना बजट देखें और उसके बाद अपनी डेस्टिनेशन तय करें. भारत में कई ऐसी जगहें हैं, जहां आप कम बजट में भी घूम सकते हैं. चाहे आपको पहाड़ पसंद हों या समुद्र, अपनी पसंद के हिसाब से जगह चुनें. इसके अलावा मौसम के हिसाब से डेस्टिनेशन का चुनाव करें, ताकि आप वहां जा सकें और इसका भरपूर आनंद उठा सकें.

पहले से टिकट बुक करें

पहले से प्लान बनाने का एक फायदा यह है कि आप अपनी ट्रेन या फ्लाइट के टिकट पहले से बुक कर सकते हैं. पहले से टिकट बुक करने से आपको कन्फर्म सीट भी मिल जाती है और आपके पैसे भी बच जाते हैं. अंतिम समय में टिकट बुक करना आपको महंगा पड़ेगा. फ्लाइट बुकिंग के लिए पहले से ट्रैवल बुकिंग साइट्स पर विजिट करें, इस पर भी आपको डिस्काउंट भी मिल सकता है.     
 
होटल के बारे में करें रिसर्च

जहां भी आप घूमने जा रहे हैं आपको आस-पास के होटल के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी होना जरूरी है. ऑनलाइन आप देख सकते हैं. आपका होटल अच्छा होने के साथ ही घूमने वाली जगहों से पास होना चाहिए, जिससे आपका आने-जाने का खर्चा कम हो जाता है. 

जगह पर रिसर्च करना जरूरी 

जहां आप जा रहे हैं, आपको उस जगह के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है. इसलिए आप पहले जहां जा रहे हैं, उस जगह के बारे में थोड़ा रिसर्च कर लें. इस दौरान आप एक लिस्ट भी तैयार कर सकते हैं, जिन जगहों पर आपको पहले घूमना है. उस जगह के स्थान, होटल, रेस्तरां आदि के बारे में जानकारी निकालकर रख लें. 

ये भी पढ़ें: