scorecardresearch

ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीय व्यक्ति ने 102 घंटे में पूरी की दुनिया की सबसे कठिन मैराथन, बताई सफलता की कहानी

साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीय व्यक्ति सुकांत सिंह सूकी ने दुनिया की सबसे कठिन मैराथन पूरी की. उन्होंने 350 किलोमीटर की दौड़ को 102 घंटे 27 मिनट में पूरा किया.

Mr Suki Mr Suki

सुकांत सिंह सूकी नाम के एक 33 वर्षीय व्यक्ति ने हाल ही में एक ऐसा कारनामा किया है जो कई लोगों के लिए शायद सोचना भी मुश्किल है. उन्होंने दुनिया की सबसे कठिन मैराथन डेलिरियस वेस्ट (Delirious West),ऑस्ट्रेलिया में  350 किलोमीटर की दौड़ 102 घंटे 27 मिनट में पूरी की. डेलिरियस वेस्ट 8 फरवरी 2023 से 12 फरवरी 2023 तक हुआ.

श्री सूकी ने अपने YouTube चैनल पर एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें वे वीरतापूर्वक मैराथन को पूरा कर रहे हैं. फिनिश लाइन पर खड़े लोगों को उनके लिए चीयर करते हुए सुना जा सकता है. एक अन्य वीडियो में, उन्होंने अपनी यात्रा के बारे में बताया और बताया कि कैसे उन्होंने 350 किमी की दूरी तय की. वीडियो में वो कहते नजर आ रहे हैं कि यह दुनिया के सबसे कठिन मैराथन में से एक था. 

किन लोगों ने की मदद
आदमी ने कहा,"यह दिमागी खेल है, कई बार आप हार मान लेते हैं." मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती 4 रात बिना नींद के थी, ऐसे में आपका दिमाग भी काम करना बंद कर देता है. मुझे याद है कि मैं दूसरे, तीसरे और चौथे दिन बहुत बुरी तरह से संघर्ष कर रहा था. लेकिन कार्यक्रम में मौजूद स्वयंसेवकों ने इस चुनौती को पूरा करने में मेरी मदद की." उन्होंने बताया कि उन्हें साल 2020 में 204 किमी की दौड़ में अयोग्य घोषित कर दिया गया था. श्री सूकी ने पिछले छह महीनों में काफी ट्रेनिंग ली. उन्होंने कहा, "मैं चुनौती को पूरा करने वाले अंतिम चार व्यक्तियों में से एक था, लेकिन मैं इसे पूरा करने में सफल रहा."

श्री सूकी 2016 से ऑस्ट्रेलिया में रह रहे हैं और 2020 में एसबीएस हिंदी के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि अल्ट्रा-मैराथन में भाग लेने से उन्हें नया जीवन मिला है. उन्होंने "लिमिटलेस ह्यूमन्स" और "चेजिंग जीनियस" सहित पुस्तकें भी लिखी हैं.