scorecardresearch

International Dog Day 2022: डॉग लवर हैं फिर भी! कुत्तों के बारे में ये दिलचस्प बातें यकीनन नहीं जानते होंगे आप

International Dog Day 2022: कुत्ते फुर्तीले और वफादार होते हैं. उनमें ऐसी कई खूबियां होती हैं जो उन्हें फील्ड वर्क में दमदार बनाती हैं. चलिए अंतरराष्ट्रीय डॉग दिवस पर आपको बताते हैं कुत्तों से जुड़ी कुछ रोचक बातें

International Dog Day 2022 International Dog Day 2022
हाइलाइट्स
  • अंतरराष्ट्रीय डॉग दिवस 26 अगस्त को मनाया जाता है

  • वफादारी की बात करने पर कुत्तों का नाम लिया जाता है पहले

दुनिया में जब भी वफादारी की बात होगी...कुत्तों का नाम सबसे पहले लिया जाएगा. जब अपने आपका साथ छोड़ देते हैं तो उस वक्त भी अगर कोई आपके साथ रहता है तो वो है आपका पेट डॉग. वह कभी आपसे गद्दारी नहीं करता है. 26 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय डॉग दिवस मनाया जाता है. पहली बार अंतरराष्ट्रीय डॉग दिवस का आयोजन 26 अगस्त, 2004 को किया गया. कुत्तों का महत्व समझाने के लिए इस दिन को मनाया जाता है. इस खास दिन पर आइए हम आपको कुत्तों से जुड़ी कुछ रोचक बातें बताते हैं...

  • कुत्तों में सूंघने की क्षमता मनुष्यों से 40 गुना ज्यादा होती है. यही वजह है कि कुत्तों का इस्तेमाल ड्रग्स की पहचान, मर्डर केस की जांच आदि में किया जाता है. कुछ कुत्तों में सूंघने की क्षमता इतनी अच्छी होती है कि वे बीमारियों को भी सूंघ सकते हैं.

  • कुत्ते सांस लेते समय भी सूंघ सकते हैं. उनकी सूंघने की शक्ति इसलिए अलग होती है, क्योंकि उनके पास सूंघने के लिए अलग से ऑर्गन होता है.

  • कुत्तों के कानों को नियंत्रित करने वाली 18 मांसपेशियां होती हैं

  • कुत्ते की उम्र 10 से 15 साल होती है लेकिन उसका दिमाग 2 साल के बच्चे जितना होता है.

  • कुत्ते के शरीर का सामान्य तापमान 101 से 102 फारेनहाइट होता है. 

  • सोते समय अगर आपके कुत्ते पैर हिला रहे हैं तो इसका मतलब है वो सपना देख रहे हैं.

  • कुत्ते हरे, पीले और नीले रंग को तो पहचान लेते हैं मगर उनकी आंखें लाल रंग को नहीं पकड़ पातीं.

  • कुत्ते अपने सामने खड़े आदमी की बॉडी लैंग्वेज के आधार पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे सकते हैं.

  • सोने की बात करें तो सभी कुत्ते सपने देखते हैं, लेकिन पिल्ले और वरिष्ठ कुत्ते वयस्क कुत्तों की तुलना में अधिक बार सपने देखते हैं.

  • सत्तर प्रतिशत लोग अपने छुट्टियों के कार्ड पर अपने कुत्ते के नाम पर हस्ताक्षर करते हैं.

  • केवल एक नस्ल जो 1934 में पांच सबसे लोकप्रिय नस्लों में से एक थी - बीगल - जोकि आज भी शीर्ष पांच में बनी हुई है.

  • पैंतालीस प्रतिशत अमेरिकी कुत्ते अपने मालिक के बिस्तर पर सोते हैं.

  • यू.एस. में 75 मिलियन से अधिक पालतू कुत्ते हैं. जोकि किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक हैं.