अपने जीवन हर कोई कभी न कभी पिकनिक पर जरूर गया होगा. लेकिन क्या आपको पता है हर साल एक दिन ऐसा भी होता है जब पिकनिक दिवस मनाया जाता है. जी हां, हर साल 18 जून को इंटरनेशनल पिकनिक डे मनाया जाता है. आइए आज फैमिली और फ्रेंड्स के साथ मनाया जाने वाले इस खास दिन के इतिहास और महत्व के बारे में जानते हैं.
पिकनिक डे का इतिहास
पिकनिक शब्द फ्रेंच शब्द ‘पीक-निक’ से आया है. इसका मतलब होता है, एक सोशल गैदरिंग जहां लोग अपना-अपना खाना लेकर इकट्ठे होते हैं और एक दूसरे को शेयर करते हैं. हालांकि, पिकनिक डे का इतिहास अभी तक पूरी तरह से साफ नहीं है, लेकिन यह माना जाता है कि फ्रांसीसी क्रांति के दौरान पिकनिक की शुरुआत एक तरह के अनौपचारिक भोजन के रूप में हुई थी.
सबसे बड़ी पिकनिक पुर्तगाल में हुई थी
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक सबसे बड़ी पिकनिक पुर्तगाल में हुई थी, जिसमें लगभग 20,000 लोगों ने भाग लिया था. इस खास दिन पर पूरी दुनिया में लोग अपने दोस्तों और परिवार से मिलते हैं और पिकनिक पर जाते हैं. वे आम तौर पर भोजन, खेल, शीतल पेय, जूस और अन्य जरूरी सामान अपने साथ ले जाते हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी क्षेत्र में यह दिन अगस्त के पहले सोमवार को मनाया जाता है. इस दिन यहां लोगों को एक दिन की छुट्टी मिलती है और स्कूल और कॉलेज भी बंद रहते हैं.
इस तरह मनाएं वर्ल्ड पिकनिक डे
1. वर्ल्ड पिकनिक डे के मौके पर बच्चों के लिए कई सरप्राइज प्लान करें.
2. क्लोज रिलेटिव को डिनर पर इंवाइट करें. जिनके साथ बच्चे और फैमिली एन्जॉय करते हों.
3. फैमिली को किसी ओपन रेस्टोरेंट में ले जाएं, जहां उन्हें नेचर के पास रहने का अहसास हो.
4. शहरों में कई ऐसी जगहें हैं, जहां जंगल और पार्क थीम जैसे ईटिंग पॉइंट्स मौजूद हैं. पिकनिक का फील लेने के लिए ऐसी जगहों पर जाएं.
5. बच्चों और घर के अन्य सदस्यों की पसंद का डिनर बनाएं और परिवार के साथ भोजन करें.
इन बातों का रखें ख्याल
1. पिकनिक के दौरान बाहर का खाने से कही ज्यादा बेहतर है कि आप अपने साथ हेल्दी स्नैक्स लेकर जाएं. हेल्दी स्नैक्स खाने से आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी और आप पिकनिक का लुत्फ भी उठा पाएंगे.
2. पिकनिक का लुत्फ उठाने के लिए अपने साथ प्लेइंग किट कैरी करें. पिकनिक के लिए किसी ऐसी जगह को चुने जहां छांव हो, ताकि आपको धूप के कारण किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
3. पिकनिक पर जाते समय अपने साथ पीने का स्वच्छ पानी जरूर ले जाएं और यहां-वहां का अस्वच्छ पानी पीने से बचें.
4. पिकनिक के दौरान आपको किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े, इसके लिए अपने साथ डिस्पोजल बर्तन जरूर ले जाएं.
5. यदि आप अपनी फैमिली या फ्रेंड्स के साथ पिकनिक पर जा रहे हैं तो अपने साथ फर्स्ट एड किट रखना बिल्कुल भी न भूलें.
6. आप जब भी पिकनिक पर जाएं तो इस बात का खास तौर पर ख्याल रखें कि आपको अपने साथ एक डस्टबिन बैग कैरी करना है.