350 साल पुरानी पेंटिंग (Painting) में क्या आईफोन (iPhone) दिख सकता है? अगर दिख जाए तो हैरानी जाहिर है.. और अब एपल के सीईओ टिम कुक (CEO Tim Cook) को ऐसी ही हैरानी हो रही है, दरअसल टिम कुक को 350 साल पुरानी तस्वीर में आईफोन दिखाई दे रहा है. इस तस्वीर में एक छोटी बच्ची है, और बच्ची के हाथ में आईफोन. टिम कुक ने इस पुरानी तस्वीर में आईफोन (iPhone) को नोटिस किया तो अब लोग भी इस पर हैरानी जता रहे हैं.
यह विश्वास करना मुश्किल है लेकिन एपल के सीईओ टिम कुक (CEO Tim Cook) को एक डच कलाकार की 350 साल पुरानी पेंटिंग में आईफोन नज़र आ रहा है. इस पेंटिंग में घर एक घर है, घर का एक दरवाज़ा खुला है. पेंटिंग में नजर आ रही बच्ची के हाथ में आईफोन देख कर इंटरनेट यूजर्स को भी यकीन हो गया है कि, "टाइम ट्रैवल" ('time travel') सच है.
इस पेंटिंग के बारे में लिखा गया है, "चिट्ठी और मैसेंजर के साथ लड़की." बता दें कि ये तस्वीर 1670 में बनाई गई थी. इस तस्वीर में एक महिला कुर्सी पर बैठी है और उसकी गोद में एक कुत्ता है, एक आदमी उसके लिए "पत्र" ला रहा है. इस पेंटिंग में दिखता है कि एक बच्चा कॉरीडोर में खड़ा है, हालांकि मिस्टर कुक के बयान के बाद इस पत्र ने सभी का ध्यान खींचा है.
मेट्रो के मुताबिक, एपल के सीईओ ने एम्सटर्डम की यात्रा के एक दिन बाद यह प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुक ने सवाल पूछा था कि आईफोन कब और कहां ईजाद हुआ. इसका जवाब देते हुए कुक ने कहा था कि, "मैंने हमेशा सोचा कि मैं जानता हूं कि आईफोन कब ईजाद हुआ लेकिन अब मैं इसे लेकर आश्वस्त नहीं हूं." इसी दौरान कुक ने ये तस्वीर भी दिखाई, अब ये तस्वीर हेडलाइन बन रही है.