जरा सोचिए अगर आपको किसी शहर में बसने के बदले लाखों रुपये मिलें तो आपको कैसा लगेगा. जाहिर है पहली बार में तो आप इस खबर पर यकीन नहीं करेंगे. लेकिन ये खबर 100 प्रतिशत सच है. इटली के शहर प्रेसिचे के अधिकारियों ने घोषणा की है कि वे खाली पड़े मकानों को खरीदने और इलाके में बसने के लिए लोगों को 25 लाख से ज्यादा तक का भुगतान करने को तैयार हैं.
1991 से पहले के मलाक हैं उपलब्ध
एक स्थानीय पार्षद के मुताबिक, 1991 से पहले बने कई खाली घर हैं जिन्हें फिर से बसाने की तैयारी की जा रही है. ये मकान कथित तौर पर उनके मालिक छोड़ चुके हैं. आवेदन जल्द ही मंगाने शुरू किए जाएंगे. यहां के घर बेहद शानदार और प्राकृतिक दृश्यों से भरे हुए हैं.
जनसंख्या बढ़ाने के लिए उठाया गया कदम
रिपोर्ट के अनुसार, इस ऑफर के लिए आवेदन प्रक्रिया कुछ हफ्ते में प्रेसिचे की वेबसाइट पर शुरू की जा सकती है. इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए भी आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. लोग केवल 1991 से पहले बने घर ही खरीद सकते हैं. 25 हजार डॉलर में आप 500 वर्ग फुट का घर ले सकते हैं. जनसंख्या बढ़ाने के लिए सरकार ने ये कदम उठाया है. सरकार इसके लिए आपको पैसे भी देगी.
इससे पहले इटली के कलैब्रिया क्षेत्र में बसने के लिए भी 24.76 लाख रुपये ऑफर किए गए थे. जनसंख्या की समस्या से जूझ रहे कलैब्रिया क्षेत्र में अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए लोगों से नया व्यवसाय शुरू करने के लिए भी कहां गया था.