
जबलपुर के चरगवां के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो हादसे का शिकार हो गई. हादसा इतना भयानक था कि कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. लेकिन जिसे मारने के लिए अपने साथ बिठा कर ले जा रहे थे वो बच गया.
बकरे को ले जा रही कार का एक्सीडेंट
स्कॉर्पियो के पुल से नीचे गिरने की खबर से इलाके में अफरा तफरी मच गई. स्कार्पियो सवार लोगों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग भी बड़ी तादाद में पहुंचे और उन्होंने गाड़ी में फंसे लोगों को बड़ी मुश्किल से निकाला. हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार लोग नदी में गिरने की वजह से बुरी तरह से फंसे रहे और इन्हें निकालने के लिए स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस को खासी जद्दोजहद करनी पड़ी.
कार में मौजूद 4 लोगों की मौत, बकरा बच गया
बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो में सवार 6 लोग गोटेगांव से जबलपुर की ओर जा रहे थे, तभी उनकी कार चरगवां के सोमती नहर के पुल से नीचे गिर गई. फिलहाल पुलिस मृतकों और घायलों की शिनाख्त की कोशिश कर रही है. पुलिस के मुताबिक स्कॉर्पियो सवार करीब आधा दर्जन लोगों के साथ एक बकरा भी था. इतना भीषण हादसा होने के बावजूद भी कार में मौजूद बकरे को कुछ नहीं हुआ. इस बात की पड़ताल की जा रही है कि कार में सवार लोग अपने साथ बकरे को क्यों ले जा रहे थे. माना जा रहा है कि वे बकरे को बलि के लिए ले जा रहे थे.
घायलों के होश में आने का इंतजार
इस हादसे के बाद मृतकों के गांव और आसपास के इलाके में शोक की लहर फैल गई है. हैरानी की बात ये है कि कार पूरी तरह से डैमेज हो जाने और नदी में गिरने के बावजूद बकरे को कुछ नहीं हुआ. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों के होश में आने का इंतजार किया जा रहा है ताकि हादसे की असली वजह सामने आए.
-धीरज शाह की रिपोर्ट