scorecardresearch

ढाबा चल गया तो मालिक ने रातों रात खाली करा दी दुकान, जब हिम्मत हारी तो खाटूश्याम बाबा ने थामा हाथ, अब बन गई वायरल गर्ल

जब तमन्ना के दुकान पर भक्तों की भीड़ लगने लगी तो आसपास के दुकानदारों ने इसका विरोध करते हुए दुकान खाली करवा दी. इसके बाद वह पूरी तरह से टूट गई. जब तमन्ना की प्रसाद की दुकान बंद हुई तो उसने रोते हुए हारे के सहारे से अरदास की तो 1 घंटे के अंदर ही उसे अपने आप ही दूसरी दुकान खोलने का ऑफर आ गया.

tamanna kohli tamanna kohli
हाइलाइट्स
  • खाटूश्याम जी में प्रसाद की दुकान चलाती हैं तमन्ना

  • तमन्ना के प्रसाद बेचने की कला लोगों को पसंद

खाटूश्याम मेले में प्रसाद बेचने वाली पंजाब की तमन्ना कोहली सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. अनोखे अंदाज में भक्तों को प्रसाद खरीदने पर मजबूर करने वाली तमन्ना कोहली का खास अंदाज सबको पसंद आ रहा है. हालांकि सबको हंसाने वाली तमन्ना की कहानी भी कुछ कम दर्द भरी नहीं है.

खाटूश्याम जी में प्रसाद की दुकान चलाती हैं तमन्ना
इंडिया टुडे से खास बातचीत में वायरल गर्ल तमन्ना कोहली ने बताया कि वह बाबा श्याम को बहुत मानती है. जिंदगी में कोई भी परेशानी आती है तो मैं मेरे आराध्य श्याम को याद करती हूं और उनके ऊपर छोड़ देती हूं. इसके बाद हारे का सहारा बाबा श्याम सब ठीक कर देता है. आपको बता दें कि तमन्ना अभी खाटूश्याम जी में सरकारी मिष्ठान भंडार के नाम से खाटूश्याम जी में प्रसाद की दुकान चलाती हैं, लेकिन घर से बहुत दूर अकेले रहकर व्यापार करना आसान नहीं था.

तमन्ना के प्रसाद बेचने की कला लोगों को पसंद
तमन्ना कोहली ने बताया कि उसने जिंदगी में अपना कुछ करने की ठानी है, इसके चलते उसने भारत भ्रमण भी किया है, लेकिन बेटे की बीमारी के चलते उसे बीच में ही छोड़ दिया. उसके बाद वह व्यापार करने के लिए खाटूश्याम जी आई. यहां उन्होंने किराए पर एक ढाबा शुरू किया अच्छा चला तो मालिक ने रातों रात ढाबा खाली करा दिया. इसके बाद दुकान किराए पर लेकर भक्तों के लिए प्रसाद की दुकान खोली. वह बाबा के पसंदीदा गाय के दूध से बने पेड़े बेचने लगी जो भक्तों को बहुत पसंद आने लगे. दुकान पर भीड़ लगाने लगी. इसके अलावा इन सबसे खास थी तमन्ना के प्रसाद बेचने की कला, जो लोगों को बहुत अच्छी लगी.

tamanna kohli

भीड़ लगी तो दुकान खाली करा दी गई
ऐसे में जब तमन्ना के दुकान पर भक्तों की भीड़ लगने लगी तो आसपास के दुकानदारों ने इसका विरोध करते हुए दुकान खाली करवा दी. इसके बाद वह पूरी तरह से टूट गई. जब तमन्ना की प्रसाद की दुकान बंद हुई तो उसने रोते हुए हारे के सहारे से अरदास की तो 1 घंटे के अंदर ही उसे अपने आप ही दूसरी दुकान खोलने का ऑफर आ गया.

इसके बाद अब वह फिर से अपनी दुकान चल रही हैं. लेकिन अब उसने अपने प्रसाद को बेचने का तरीका बदल दिया है. वह प्रसाद बचने के साथ-साथ भक्तों की मदद भी कर रही हैं. इसके अलावा तमन्ना कोहली अपने प्रसाद बेचने की कला के चलते वायरल गर्ल बन गई हैं.

-विशाल शर्मा की रिपोर्ट