scorecardresearch

Dog बनने के लिए खर्चे थे 12 लाख, अब 28000 में 3 घंटों के लिए रेंट पर दे रहे डॉग कॉस्ट्यूम

जापान के टोको अपने इस अनोखे डॉग कॉस्ट्यूम को ऐसे लोगों को किराए पर दे रहे हैं जो डॉग कॉस्ट्यूम पहनकर कुत्ते की तरह रहना चाहते हैं.

Toco wearing dog costume (Photo: Instagram/@toco.ev) Toco wearing dog costume (Photo: Instagram/@toco.ev)

बहुत से लोगों को कुत्ते-बिल्ली इतने पसंद होते हैं कि वे उन्हें अपने बच्चों की तरह रखते हैं. लेकिन जापान के एक युवक, टोको को कुत्तों के प्रति इतनी दीवानगी थी कि उन्होंने खुद कुत्ते की तरह दिखने और रहने का फैसला किया. इसके लिए उन्होंने डॉग कॉस्ट्यूम बनवाया जो एकदम असली कुत्ते जैसा लगे. इसकी लागत 12 लाख रुपये आई. अब वह अपने इस अनोखे कॉस्ट्यूम को ऐसे लोगों को किराए पर दे रहे हैं जो डॉग कॉस्ट्यूम पहनकर कुत्ते की तरह रहना चाहते हैं. 

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (एससीएमपी) की रिपोर्ट के अनुसार, जापान के पूर्व-मध्य होंशू के रहने वाले टोको अपने पसंदीदा कुत्ते की नस्ल, कोली की पोशाक को तीन घंटे के लिए 320 डॉलर (लगभग 28,000 रुपये) और दो घंटे के लिए 235 डॉलर (लगभग 20,400 रुपये) में किराए पर दे रहे हैं. पोशाक का वजन 4 किलोग्राम है और इसमें चलने योग्य मुंह, पूंछ और पंजे हैं. इसे पहनकर, टोको एक असली कुत्ते की तरह हाथ मिलाने, पलटने और फ्रिसबीज़ पकड़ने में सक्षम थे. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by トコ(toco) (@toco.ev)

YouTube पर की वीडियो शेयर
यूट्यूब पर एक कुत्ते के रूप में टोको ने अपनी लाइफ को डॉक्यूमेंट किया. टोको ने यह भी शेयर किया कि कैसे वह कॉलर पहनकर  दूसरे पालतू कुत्तों के साथ मेलजोल बढ़ाते थे. उनके चैनल पर 70,000 से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 62,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उन्होंने अब एडवरटाइजमेंट शेयर की है कि अगर कोई जानवर बनने का चाहत रखता है तो वे ऐसा कॉस्ट्यूम दे रहे हैं जिसे पहनकर अपनी चाहत को पुरा किया जा सकता है. 

टोको के फैन्स इस पहल से बहुत खुश है. एससीएमपी रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी के लिए टाइम स्लॉट पहले से ही पूरी तरह से बुक हो चुके हैं. बहुत से फैन्स ने इस पहल को सराहा. एक फैन ने ऑनलाइन लिखा भी कि जब वह छोटे थे, तो भेड़िया बनना चाहते थे. लेकिन जब कोई बड़ा उनसे कहता था कि ऐसा नहीं हो सकता तो उन्हें बहुत बुरा लगता था. लेकिन अब इस तरह के सपने भी सच हो सकते हैं.