scorecardresearch

फाइटिंग... गन शॉट नहीं जापान की पुलिस को मिल रही मेकअप करने की ट्रेनिंग, वायरल हुआ अजब गजब मामला

जापान में एक पुलिस अकादमी अपने मेल पुलिस ऑफिसर्स को मेकअप करने की कला सिखा रही है. इन पुलिस वालों के लिए मेकअप प्रोफेशनल्स भी हायर किए गए हैं. ताकि पुलिस का पब्लिक अपीरिएंस अच्छा हो और लोगों को इंगेजिंग किया जा सके.

Japan police Japan police
हाइलाइट्स
  • पुलिस के लिए मेकअप कोर्स की शुरुआत

  • वायरल हुआ अजब गजब मामला

जापान में एक पुलिस अकादमी अपने मेल पुलिस ऑफिसर्स को मेकअप करने की कला सिखा रही है. इन पुलिस वालों के लिए मेकअप प्रोफेशनल्स भी हायर किए गए हैं. ताकि पुलिस का पब्लिक अपीरिएंस अच्छा हो और लोगों को इंगेजिंग किया जा सके. चीन में ये खबर लोगों का ध्यान खींच रही है.

पुलिस के लिए मेकअप कोर्स की शुरुआत
जनवरी में जापान के फुकुशिमा प्रान्त में स्थित एक पुलिस अकादमी, फुकुशिमाकेन कीसात्सुगाक्को में 60 पुलिस कैडेट्स के लिए एक मेकअप कोर्स की पेशकश की. इस कोर्स में शामिल होने वाले ज्यादातर पुलिस ऑफिसर्स ग्रेजुएट्स थे. इस कोर्स को शुरू करने का मकसद साफ-सुथरी और पब्लिक अपीरिएंस के महत्व को बढ़ावा देना है.

फेमस जापानी कॉस्मेटिक ब्रांड के साथ पार्टनरशिप
मेकअप कोर्स के लिए अकादमी ने फेमस जापानी कॉस्मेटिक ब्रांड शिसीडो के कंस्टेंट्स के साथ पार्टनरशिप की है. अकादमी आकर मेकअप प्रोफेशनल्स ने न केवल मेकअप करने की ट्रेनिंग दी बल्कि कैडेट्स को मेकअप से जुड़ी ट्रिक्स भी सिखाई.

ज्यादातर पुरुषों ने कभी नहीं किया था मेकअप
कोर्स के दौरान ट्रेनर्स ने कैडेट्स को बुनियादी मेकअप तकनीकों के बारे में बताया, जिसमें उनकी स्किन को मॉइस्चराइज़ करना, प्राइमर लगाना और आइब्रो पेंसिल का इस्तेमाल करना शामिल था. इसके अलावा उन्होंने उन्हें जरूरी मेकअप हैक्स भी सिखाए, जैसे आइब्रो ट्रिम करना, बालों को स्टाइल करना. दिलचस्प बात ये थी कि अकादमी में मौजूद ज्यादातर पुरुषों ने कभी मेकअप किया ही नहीं थी. कुछ को अव्यवस्थित तरीके से अपने चेहरे पर प्राइमर लगाते हुए देखा गया, जबकि दूसरे कई अपने दोस्तों से मदद मांगते देखे गए.

सम्बंधित ख़बरें

इस तरह की ट्रेनिंग पहली बार
यूसी कुवाबारा नाम के कैडेट ने कहा, "मैंने पहले कभी मेकअप नहीं किया है. मेरा मानना ​​है कि एक पुलिस अधिकारी होने का मतलब अक्सर लोगों की नज़रों में रहना होता है, इसलिए मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं काम पर जाने से पहले खुद को अच्छी तरह से प्रेजेंट करूं. जापानी पुलिस अकादमियों के लिए इस तरह की ट्रेनिंग पहली बार है. इससे पहले तक अकादमी में कानूनी शिक्षा और शारीरिक तैयारी पर ध्यान दिया जाता रहा है.''