

3, 5 स्टार होटल्स के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा. इन होटलों में मिलने वाली लग्जरी सुविधाओं का मजा भी आप जरूर लेना चाहते होंगे लेकिन क्या आपने कभी 10 स्टार होटल के बारे में सुना है. दुनिया का इकलौता 10 स्टार होटल दुबई के जुमेराह बुर्ज अल अरब में स्थित है.
माना जाता है दुनया का सबसे ऊंचा होटल
माना जाता है कि ये दुनिया का इकलौता 10 स्टार होटल है, हालांकि आधिकारिक तौर पर इसके पास 7 स्टार का लेबल है. दुबई के एक आर्टिफिशियल आइलैंड पर बना यह होटल बेहद आलीशान है. देखने में ये बिल्कुल नाव की तरह लगता है. आर्किटेक्ट टॉम राइट ने इसे डिजाइन किया था. यह होटल 1999 में बनकर तैयार हुआ था और यह दुनिया का सबसे ऊंचा होटल है. इसकी ऊंचाई 321 मीटर है.
कितना है एक रात ठहरने का किराया
अगर आप यहां एक रात ठहरने का किराया जानेंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे. पीक सीजन के दौरान बुर्ज अल अरब में एक रात ठहरने का किराया 10 लाख रुपये से ज्यादा होता है. हालांकि इस होटल में एक रात ठहरने की कीमत हर कोई नहीं चुका सकता. इसलिए ज्यादातर यहां वीआईपी और मशहूर हस्तियों ही आती हैं.
क्यों खास है ये होटल
इस अल्ट्रा लग्जरी होटल में बुकिंग कराने वाले लोगों का वेलकम प्राइवेट जेट से किया जाता है, इसके अलावा रिसीव करने के लिए कई लग्जरी गाड़ियां आती हैं. इसके अलावा इसका इंटीरियर 24 कैरेट गोल्ड प्लेट से की गई है. होटल की लॉबी में एक बड़ा झूमर लगा है जिसकी कीमत करोड़ों में है. इस होटल में दो मंजिलों तक फैले भव्य सुइट्स हैं सुइट हैं, जिनमें से प्रत्येक में हर्मीस की सुविधाएं हैं और फर्श से छत तक की खिड़कियां हैं. इस होटल में आपको वर्ल्ड का बेस्ट खाना मिलेगा. यहां मौजूद रेस्टोरेंट अंडरवाटर है. और खिड़की से अरब सागर का नजारा दिखता है.
कौन जारी करता है होटल्स की रैंकिंग
टूरिज्म मिनिस्ट्री के अधीन आने वाली एक कमेटी ही सभी होटल्स की रेटिंग जारी करती है. इसके अलावा कई सरकारी एजेंसियां, निजी कंपनियां, और ट्रैवल अथॉरिटी भी होटल्स की रैंकिंग जारी करती है. होटल्स की खूबियों और सुविधाओं के आधार पर इनकी रैंकिंग जारी की जाती है. अगर होटल बहुत लग्जरी है और वहां मिलने वाली सुविधाएं प्रीमियम हैं तो उसे 5 या 7 स्टार का दर्जा दिया जाता है. 1 स्टार होटल का मतलब होता है ऐसा होटल जहां की सुविधाएं बहुत बेसिक हैं.