फिलीपींस में 46वें मिसेज यूनिवर्स की प्रतियोगिता में भारत की कल्पना शुक्ला ने प्रथम रनर अप का खिताब जीता है. मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता में कल्पना शुक्ला की अविश्वसनीय यात्रा वास्तव में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है . 46 साल के लंबे इंतजार के बाद, उन्होंने फर्स्ट रनर अप बनकर और प्रतिष्ठित बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम अवार्ड जीतकर इतिहास रच दिया. वे यह सम्मान प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला हैं.
फिलीपींस की राजधानी मनीला में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न देशों के 100 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया था. और इन सभी 100 से अधिक प्रतिभागियों के बीच अपनी जगह बनाना किसी सपने के पूरे होने से कम नहीं है.
कल्पना की इस इंटरनेशनल जर्नी में नेशनल डायरेक्टर उर्मिमाला बरुआ की प्रेरणा बेहद काम आई,उर्मिमाला बरुआ ने अपने जुनून और समर्पण के साथ भारतीय टीम का नेतृत्व किया. साथ में, उन्होंने कल्पना की शानदार नेशनल कॉस्ट्यूम के माध्यम से भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन किया, जिसे लोगों ने दिल खोलकर सराहा और उन्हें अच्छी-खासी पहचान मिली.
कल्पना और उनकी टीम की यह उल्लेखनीय उपलब्धि न केवल उनकी कड़ी मेहनत और प्रतिभा का सबूत है, बल्कि प्रतिनिधित्व और सशक्तिकरण का एक शानदार उदाहरण भी है. यह एक ऐसा उदाहरण है जिसे दुनिया के साथ साझा किया जाना चाहिए, जिससे दूसरे भी बाधाओं को पार कर अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित होंगे.
(गुड न्यूज टुडे चैनल को WhatsApp पर फॉलो करें)