scorecardresearch

'फॉलो करो और गोल्ड ले जाओ'...कानपुर के एक ज्वैलरी शॉप पर लगी ग्राहकों की भीड़, वायरल हुई अनोखी स्कीम

UP के कानपुर में ज्वेलरी शोरूम के मालिक ने कस्टमर्स बढ़ाने के लिए इंस्टाग्राम पर 'फॉलो करो और गोल्ड पाओ' स्कीम का ऑफर दिया. इस प्रमोशन के बाद दुकान के बाहर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. ज्वैलरी शॉप के मालिक ने फ्री में लोगों को सोने की नाक की कील बांटी.

Kanpur Jewellery shop Kanpur Jewellery shop
हाइलाइट्स
  • ज्वैलर की अनोखी स्कीम

  • दुकानदार ने दिया ऑफर तो लग गई ग्राहकों भीड़

  • मुफ्त में सोने की कील के लिए जुटी भीड़

लोग अपने बिजनेस और दुकानों के प्रमोशन के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं...लेकिन क्या कभी आपने ऐसा सुना है कि इंस्टा पर फॉलो करने के बदले कोई सोना बांटने लगे... जीहां UP के कानपुर में एक ज्वैलरी शॉप के मालिक ने कुछ ऐसा ही तरीका अपनाया.

ज्वैलर की अनोखी स्कीम
कानपुर में एक ज्वेलर्स ने अपनी दुकान के प्रचार के लिए अनोखा तरीका अपनाया. दुकानदार ने ऐलान किया कि जो मेरी दुकान की रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर करेगा उसे फ्री में सोने की कील मिलेगीय. दुकानदार के ऐलान करते ही दुकान पर महिलाओं बुजुर्गों युवकों की भीड़ लग गई.

सोने की कील फ्री में ले जाओ
कानपुर के बर्रा इलाके में अमित निगम की चित्रांश ज्वेलर्स के नाम से सोने-चांदी की दुकान है. दुकान मालिक अनिल निगम ने अपनी दुकान का प्रचार करने के लिए कहा कि जो मेरी दुकान की रील बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर करेगा और मेरे पेज को फॉलो करेगा वह मेरी दुकान से एक सोने की कील फ्री में ले सकता है. यह ऐलान सुनते ही इलाके की महिलाएं दुकान पहुंच गई. आलम यह था कि फ्री की सोने की कील लेने के लिए कई युवक भी दुकान में पहुंच गए. कई बुजुर्ग महिलाएं तो अपने नाती पोतों के साथ दुकान पर पहुंचीं.

दोपहर में ही बंद करनी पड़ी दुकान
हर आदमी दुकान की रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करने लगा और सोने की कील लेने लगा. सैकड़ों लोगों की भीड़ देखकर दोपहर में ही ज्वैलर्स को अपनी दुकान बंद करनी पड़ी. महिलाओं का कहना था हम सोशल मीडिया पर वैसे ही रील बनाते हैं, अगर कोई हमें फ्री में सोने कील दे रहा है और इसके बदले केवल उसकी दुकान की रील शेयर करनी है तो क्या बुरी बात है.

अलग अंदाज में किया दुकान का प्रमोशन
इस मामले पर दुकान के मालिक अनिल निगम का कहना था कि कई लोग अपनी दुकान पर प्रचार के लिए तरह प्रमोशन करने के लिए तरह-तरह के प्रयोग करते हैं, काफी पैसा खर्च होता है तो मैंने सोचा क्यों ना अपनी दुकान का प्रमोशन करने के लिए जनता को ही लाभ दिया जाए. इसलिए मैंने ऐसा प्रयोग किया. जिन लोगों ने मेरी दुकान पर रील बनाकर शेयर किया है उनसभी को हमने एक-एक सोने की कील दी है.

सम्बंधित ख़बरें

-रंजय सिंह की रिपोर्ट