scorecardresearch

Electricity Bill: कच्चे मकान में रहने वाले शख्स के घर आया 24 लाख का बिल, देखते ही पैरों तले जमीन खिसक गई

पीड़ित ने बिजली विभाग से बताया कि उसका घर कच्चा है. पूरे घर में 1 कूलर, 1 फ्रिज और दो पंखे लगे हैं. घर कच्ची बस्ती में है, और घर की छत पर टीन शेड लगा हुआ है. घर में दो किलोवॉट का मीटर लगा है लेकिन बिल लाखों में आया है.

Electricity Bill (Representative Image) Electricity Bill (Representative Image)
हाइलाइट्स
  • घर में दो किलोवॉट का मीटर लेकिन बिल आया लाखों में

  • 2 पंखे ,1 कूलर और कच्चा मकान, बिल आया 24 लाख

यूं तो बिजली विभाग आज कल वैसे ही बिजली कटौती के चलते लोगों के निशाने पर है, ऐसे में कानपुर से ऐसी खबर सामने आई है जिससे बिजली विभाग की जम कर किरकिरी हो रही है.

दरअसल यहां एक कच्चे घर में रहने वाले युवक का बिजली बिल इतना ज्यादा आ गया कि देखकर युवक का पूरा परिवार ही नहीं बल्कि पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया.

बिजली का बिल देखकर खिसक गई पैरों तले जमीन
कैंट क्षेत्र निवासी पीड़ित चन्द्रशेखर का चार से पांच महीने से बिजली का बिल होल्ड बता रहा था जिसकी जानकारी के लिए पीड़ित बिजली विभाग के दफ्तर पहुंचे. दफ्तर पहुंचने पर वहां के बाबू ने जब चन्द्रशेखर के बेटे रंजीत का बिजली का बिल निकाला तो उसे देखकर युवक के पैरों तले जमीन खिसक गई. उनका बिजली का बिल 23 लाख 94 हजार 512 रुपये का था.

सम्बंधित ख़बरें

दो किलोवॉट का मीटर लेकिन बिल आया 24 लाख
पीड़ित ने बिजली विभाग से बताया कि उसका घर कच्चा है. पूरे घर में 1 कूलर, 1 फ्रिज और दो पंखे लगे हैं. घर कच्ची बस्ती में है, और घर की छत पर टीन शेड लगा हुआ है. घर में दो किलोवॉट का मीटर लगा है लेकिन बिल लाखों में आया है.

तकनीकी खराबी के चलते हुआ ऐसा
इस मामले मे केस्को के मीडिया प्रभारी श्रीकांत रंगीला का कहना है कि यह मामला अधिकारियों की जानकारी में है और यह तकनीकी खराबी के चलते हुआ है. उन्होंने कहा कि केस्को के सर्वर में किए गए बदलावों के कारण कुछ मीटरों में तकनीकी खामी आ गई है, जिसके चलते सही डेटा नहीं लिया जा सका. उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही उपभोक्ता का समाधान किया जाएगा और उन्हें इतना बड़ा बिल जमा नहीं करना पड़ेगा.

-सिमर चावला की रिपोर्ट