scorecardresearch

इस होटल में अपनी बेइज्जती कराने के लिए बुकिंग करते हैं कस्टमर्स, खाना परोसते हुए भी किया जाता है जलील, फिर भी एक रात का किराया 20 हजार

लंदन में करैन नाम का ऐसा होटल है जहां बेइज्जत होने के लिए लोग रूम बुक करते हैं. एक रात ठहरने के लिए लोगों से 20 हजार तक वसूले जाते हैं. इस होटल में अगर आप पानी मांगेगे तो आपको जवाब मिलेगा सिंक से जाकर खुद पी लो.

Karen hotel Karen hotel
हाइलाइट्स
  • कैरेन के डिनर और होटल का खास कॉन्सेप्ट

  • कहां है यह अनोखा होटल

कल्पना करिए आप किसी होटल में जाते हैं, जहां आप ऐसे स्वागत की उम्मीद करते हैं जो आपका दिन बना दे लेकिन अच्छे से वेलकम करने के बजाय आपका मूड खराब कर दिया जाए? पहली नजर में यह अजीब लग सकता है, लेकिन  ऐसा सच में होता है. दुनिया में एक ऐसा होटल मौजूद है, जहां अपने कस्टमर्स के साथ गलत बर्ताव किया जाता है. इस होटल का नाम कैरेन है, ये एक ऐसा होटल है जो अपने ग्राहकों के साथ बदतमीजी करने के लिए मशहूर है.

कैरेन के डिनर और होटल का खास कॉन्सेप्ट
दुनिया में आमतौर पर माना जाता है कि "ग्राहक हमेशा सही होता है," लेकिन ये होटल इस सोच को पूरी तरह बदल देता है. यह रेस्टोरेंट चेन अपने ग्राहकों के साथ बदतमीजी करने के लिए मशहूर है. कैरेन पहली बार 2021 में ऑस्ट्रेलिया में खुला था. यहां स्टाफ को जान-बूझकर ग्राहकों से बदतमीजी से पेश आने का आदेश दिया जाता है. इस अजीब अनुभव का मकसद इंटरनेट मीम "कैरेन" से प्रेरित है, जो उन लोगों का मजाक उड़ाता है जो अक्सर रिटेल स्टाफ पर अपना गुस्सा निकालते हैं.

कैसा है रेस्टोरेंट का अनुभव?
कैरेन के डिनर में जाने वाले लोगों को शर्मिंदा करने, अपमानित करने और कभी-कभी गाली-गलौज सुनने के लिए तैयार रहना पड़ता है. ये सब इस चेन की लोकप्रियता का हिस्सा है. खास बात ये है कि ब्रिटेन के लोग इस अनोखे अनुभव को खूब पसंद कर रहे हैं.

अब होटल में भी मिलेगा ऐसा ही अनुभव
कैरेन की डिनर चेन ने अब कैरेन का होटल भी लॉन्च कर दिया है. यहां मेहमानों को ऐसे होटल स्टाफ से सामना करना पड़ता है, जो उनकी कोई परवाह नहीं करते हैं. होटल में पहुंचते ही आपको रूखा और बदतमीज स्वागत मिलेगा. होटल के एक कमरे में पहुंचने पर आपको पता नहीं होगा कि वहां आपको क्या देखने को मिलेगा. मेहमानों को 'अगर संभव हो' तो अपने कमरे में आराम करने की सलाह दी जाती है, लेकिन यह इतना आसान नहीं होता.

यूट्यूबर का अनुभव कैसा रहा?
यूट्यूबर एडी हॉल ने हाल ही में अपने बेटे के साथ इस होटल का अनुभव लिया. उन्होंने इसे अपने चैनल पर "अब तक की सबसे क्रेज़ी रात" बताया. जैसे ही वे चेक-इन करने पहुंचे, उन्हें एक बदतमीज स्टाफ ने अपने बैग्स खुद ले जाने के लिए कहा. उनके कमरे में जाने पर एक होटल कर्मचारी उनके बिस्तर पर लेटा टीवी देख रहा था, तो दूसरा बाथरूम इस्तेमाल कर रहा था. इतना ही नहीं, कमरे का दरवाजा लगातार बीप करता रहा. तकिए में कपड़े के टुकड़े और थर्माकोल भरे हुए थे. कमरे में न तो टॉयलेट पेपर था और न ही तौलिया. इस्तेमाल किया हुआ साबुन ही उनके लिए रखा गया था.

कहां है यह अनोखा होटल?
कैरेन का होटल लंदन के बार्नेट इलाके के हैडली होटल के अंदर है. यहां रहने के लिए दो लोगों के पैकेज की कीमत £179 (लगभग 20,000 रुपये) से शुरू होती है. पैकेज में रात का स्टे, कैरेन के डिनर में खाना और अगले दिन का नाश्ता शामिल है. इस होटल में एक अनोखा डाइनिंग अनुभव मिलता है जहां "दुनिया का सबसे छोटा शेफ" खाना बनाता है. ले पेटिट शेफ, जो केवल 6 सेमी का है, अपने छोटे आकार और यूनिक अंदाज के लिए मशहूर है. अगर आप कुछ अलग और मजेदार करना चाहते हैं, तो कैरेन का होटल और डिनर आपके लिए एक अनोखा अनुभव हो सकता है. लेकिन इसके लिए अपने दिल और दिमाग को मजबूत करके ही जाएं.

यह स्टोरी निशांत सिंह ने लिखी है. निशांत GNTTV में बतौर इंटर्न काम कर रहे हैं.