scorecardresearch

Kerala: गांजा भरी सिगरेट लेकर माचिस मांगने एक्साइज ऑफिस में घुस गए छात्र, कॉलेज से गए थे एजुकेशनल ट्रिप पर

केरल के इडुक्की में कुछ छात्र एक्साइज ऑफिस में घुस गए और माचिस मांगने लगे. लेकिन जब अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की तो वो भागने लगे. अधिकारियों ने उनको पकड़ा और उनकी तलाशी ली. तब उनके पास से गांजा बरामद हुआ. दो छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उनके माता-पिता को बुलाया गया और उनको घर भेजा गया.

Matchbox Matchbox

केरल के इडुक्की में एक अनोखा मामला सामने आया है. गांजा पीने के शौक ने छात्रों एक ग्रुप को मुसीबत में फंसा दिया. छात्रों ने बीड़ी में गांजा भर लिया था. लेकिन उनके पास इसे जलाने के लिए माचिस नहीं थी. बस, यही उनके लिए मुसीबत लेकर आया. बिना सोचे-समझे लड़के एक्साइज ऑफिस में घुस गए और माचिस मांगने लगे. फिर क्या था, अधिकारियों ने इनको दबोच लिया. दो छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

गांजे के साथ कैसे पकड़े गए छात्र-
इडुक्की छात्रों का एक ग्रुप गांजा पीना चाहता था. इसके लिए उन्होंने सारी व्यवस्था कर ली. जब सबकुछ तैयार हो गया तो उनको पता चला कि उनके पास माचिस ही नहीं है. इसके बाद छात्र माचिस की तलाश में निकल पड़े. आसपास कई लोगों से पूछा, लेकिन माचिस नहीं मिली. इसके बाद पास में ही उनको एक मकान दिखा. छात्र उस मकान में घुस गए और माचिस मांगने लगे. इसके बाद उनको पकड़ लिया गया और प्रतिबंधित पदार्थ जब्त कर लिया गया.

दरअसल जिस मकान में छात्र माचिस की तलाश में गए थे. वो एक्साइज ऑफिस था. जब छात्रों ने माचिस मांगी तो अधिकारी हैरान रह गए. उनको छात्रों पर शक हुआ. अधिकारियों ने जब पूछताछ की तो पता चला कि ये गांजा पीने के लिए माचिस मांग रहे हैं. अधिकारियों ने उनको पकड़ लिया. उनके पास से गांजा और दूसरे नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं. 2 छात्रों के खिलाफ नारकोटिस ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ अधिनियम से संबंधित धाराओं मे मामला दर्ज किया गया है.

सम्बंधित ख़बरें

टूर पर गए थे छात्र-
त्रिशूर के एक स्कूल के छात्र टीचर्स के साथ टूर पर गए थे. छात्रों ने एक होटल में खाना खाया. उसके बाद गांजा पीने के लिए होटल से बाहर निकल गए. लेकिन उनके पास माचिस नहीं थी. इसलिए वो पकड़े गए. दोनों नाबालिग छात्रों के माता-पिता को बुलाया गया और उनके साथ उनको घर भेजा गया. जबकि बाकी छात्रों को टीचर्स के साथ वापस भेजा गया.

ये भी पढ़ें: