
आमतौर पर देखा जाता है कि हर कपल सोचता है कि उनका एक बेटा जरूरी हो. लेकिन बेटे की चाह में एक कपल को 9 बेटियां हो गई. साथ ही उन्होंने बेटियों का नाम भी इस तरह के रखें जिनके अर्थ में कहीं न कहीं एक बेटे का मतमब छुपा था.
क्या है मामला
दरअसल पूर्वी चीन ने एक कपल को बेटे की चाह थी. लेकिन उनकी यह चाह पूरी नहीं हो पाई. और इस चाह को पूरा करने में उनको 9 बेटियां हो गई. उन्होंने अपनी बेटियों के नाम एक खास तरह से रखें हैं. जिससे कही न कही एक बेटे की चाह दिखाई दे रही.
बेटे की चाह में 9 बेटियां पाने वाले इस कपल की एक बेटी का कहना है कि उन्होंने बेटे की चाह में कभी बेटियों को किसी चीज की कमी नहीं होने दी. उन्होंने कभी उनके साथ बुरा सलूक नहीं किया. साथ ही उनको खूब प्यार किया.
क्या हैं बेटियो के खास नाम
Zhaodi (एक भाई आ रहा है)
Pandi (एक भाई की तलाश)
Wangdi (एक भाई की तलाश)
Xiangdi (एक भाई के बारे में सोचना)
Laidi (भाई आ रहा है)
Yingdi (भाई का स्वागत)
Niandi (एक भाई की कमी)
Choudi (एक भाई की चाहत)
Mengdi (एक भाई का ख्वाब)
हर लड़की के नाम में उन्होंने कहीं न कहीं भाई शब्द को रखा है. दरअसल चीन में 'di' शब्द भाई के लिए इस्तेमाल किया जाता है. और यह शब्द हर नाम के आखिर में देखा जा सकता है.
क्यों है भाई की इतनी चाह
दरअसल चीन में एक कल्चर है कि बेटों को घर में बूढ़े मां-बाप के रखवालों के रूप में देखा जाता. इसलिए पिता ने बेटे की इच्छा को पूर्ण करने की चाह में 9 बेटियां हो गई. इस कल्चर को इस तरह भी देखा जाता है कि शादी के बाद बेटियां दूसरे घर चली जाती हैं. ऐसे में घर के बेटे की घर का ख्याल रखते हैं.