scorecardresearch

YouTube-Instagram से सीखा ठगी का खेल! साइबर ठगों ने 700 रुपये के ऑर्डर से की 5.78 लाख की ठगी, ऐसे हुआ खुलासा

पुलिस जांच में पता चला है कि देश के कई राज्यों में इनके खिलाफ 15 से ज्यादा साइबर ठगी की शिकायतें दर्ज हैं. जयपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और इनके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है. साइबर पुलिस इनकी बैंक डिटेल और अन्य मामलों की भी जांच कर रही है.

ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड
हाइलाइट्स
  • पुलिस ने पकड़ा साइबर ठगों को

  • Instagram से सीखा ठगी का खेल

इंस्टाग्राम पर सस्ते दामों में शॉपिंग का लालच देकर और फिर झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर लाखों रुपये ऐंठने वाले दो शातिर साइबर ठगों को जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये ठग YouTube पर सीरियल देखकर ठगी के नए-नए तरीके सीखते थे और फिर इंस्टाग्राम पर फर्जी पेज बनाकर लोगों को जाल में फंसाते थे.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सौरभ कासोटिया और नेमीचंद के रूप में हुई है. ये दोनों इंस्टाग्राम पर 'J.J. Collection' और 'Kurti Hub' नाम से फर्जी पेज चलाते थे, जहां वे कम दाम में बढ़िया क्वालिटी के कपड़े बेचने का दावा करते थे. लेकिन हकीकत में ये ठगी का जाल था, जिसमें फंसकर कई लोग अपनी गाढ़ी कमाई गंवा चुके थे.

कैसे खुला ठगी का राज?
जयपुर उत्तर पुलिस उपायुक्त राशि डोगरा डूडी ने बताया कि 24 मार्च को दयाशंकर गुप्ता नाम के शख्स ने विधाधर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को पिछले 9 महीनों में 5.78 लाख रुपये की साइबर ठगी का शिकार बनाया गया. दरअसल, 1 जुलाई 2024 को उनकी बेटी ने इंस्टाग्राम पर एक 700 रुपये का कुर्ता ऑर्डर किया था. लेकिन डिलीवरी के नाम पर ठगों ने जीएसटी चार्ज के रूप में 1,700 रुपये और मांगे. इसके बाद ठग लगातार अलग-अलग बहानों से पैसे ऐंठते रहे.

सम्बंधित ख़बरें

कैसे दी गई धमकी?
ठगों ने पहले रिफंड के नाम पर पैसे मांगे. फिर कहा कि ऑर्डर फर्जी था, इसलिए पुलिस केस होगा. झूठा दावा किया कि उनकी वजह से किसी की मौत हो गई. दिल्ली पुलिस में झूठा केस दर्ज करवाने की धमकी दी. पीड़ित डर के कारण लगातार पैसे ट्रांसफर करता रहा और धीरे-धीरे कुल 5.78 लाख रुपये ठगों के खातों में चले गए.

पुलिस ने ऐसे पकड़ा साइबर ठगों को
जैसे ही पुलिस को मामले की सूचना मिली, उन्होंने आरोपियों के कॉल डिटेल और ट्रांजेक्शन की जांच शुरू कर दी. तकनीकी सर्विलांस के जरिए आरोपियों का लोकेशन ट्रेस किया गया और सौरभ कासोटिया व नेमीचंद को गिरफ्तार कर लिया गया.

YouTube और Instagram से सीखा ठगी का तरीका
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाले खुलासे किए. वे YouTube पर सीरियल और साइबर क्राइम वीडियो देखकर ठगी के नए-नए तरीके सीखते थे. इंस्टाग्राम पर फर्जी पेज बनाकर ऑनलाइन शॉपिंग स्कैम चलाते थे. ग्राहकों को लालच देकर फंसाते और फिर खुद पुलिस केस का डर दिखाकर ब्लैकमेल करते थे. लोगों से QR कोड के जरिए पैसे ट्रांसफर करवाते और फिर उस रकम से सट्टा खेलते थे. ठगी के लिए वे फर्जी सिम कार्ड का इस्तेमाल करते थे और हर बार नए नंबर से संपर्क करते थे.

15 से ज्यादा साइबर फ्रॉड केस दर्ज
पुलिस जांच में पता चला है कि देश के कई राज्यों में इनके खिलाफ 15 से ज्यादा साइबर ठगी की शिकायतें दर्ज हैं. जयपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और इनके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है. साइबर पुलिस इनकी बैंक डिटेल और अन्य मामलों की भी जांच कर रही है.
अगर आपने भी इंस्टाग्राम पर ऐसे किसी पेज से खरीदारी की है, तो सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें.

(विशाल शर्मा की रिपोर्ट)