scorecardresearch

इंटरनेट पर ढूंढ रहे हैं जीवनसाथी? हो सकता है बड़ा फ्रॉड! Matrimonial Site पर बातचीत करते हुए रखें इन बातों का ध्यान 

नरेश 10 से ज्यादा राज्यों की महिलाओं को फंसा चुका है. इसमें करीब 259 पीड़ित महिलाएं फंस चुकी हैं. नरेश मुख्य रूप से विधवाओं और तलाकशुदा महिलाओं को अपना निशाना बनाता था.

Matrimonial Site Fraud Matrimonial Site Fraud
हाइलाइट्स
  • बहाने बनाकर मांगता था पैसे 

  • मैट्रिमोनियल साइट पर रखे इन बातों का ध्यान 

भारतीय समाज एक निर्धारित उम्र के बाद लड़का और लड़की दोनों पर शादी का दबाव बनाना शुरू हो जाता है. लड़की के लिए ये उम्र 22 साल है तो वहीं लड़के के लिए 25 साल. ज्यादातर माता-पिता बच्चे की इतनी उम्र के बाद उनके लिए जीवन साथी की तलाश में लग जाते हैं. वर्तमान समय में इसके लिए इंटरनेट का खूब सहारा लिया जा रहा है. मैट्रिमोनियल साइट (Matrimonial Sites) का इसमें बड़ा योगदान है. लेकिन कई बार ऐसी साइट्स आपको मुश्किल में डाल सकती हैं. 

दरअसल, हाल ही में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. बेंगलुरु में एक 45 साल के व्यक्ति ने करीब 250 से ज्यादा महिलाओं को ठगा है. रेलवे पुलिस ने बुधवार को इस व्यक्ति को वैवाहिक साइटों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महिलाओं को कथित तौर पर ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया है. दो दशकों से बेंगलुरु में रह रहे राजस्थान के निवासी नरेश पुजारी गोस्वामी के रूप में पहचाने जाने वाले आरोपी ने बिना सोचे-समझे पीड़ितों से पैसे ऐंठने के लिए फर्जी प्रोफाइल (Fake Profile) और भ्रामक रणनीति का इस्तेमाल किया है. 

फेक प्रोफाइल से करता था ठगी

सम्बंधित ख़बरें

पुलिस रिपोर्टों के अनुसार, नरेश पुजारी गोस्वामी ने जवान लड़कों की तस्वीरों का उपयोग करके ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर नकली प्रोफाइल बनता था. ठगी करे के लिए वो खुद को एयरपोर्ट पर काम करने वाला एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताता था. इसके बाद, वो झूठे बहाने बनाकर महिलाओं को शादी के बारे में बात करने के लिए बेंगलुरु बुलाता था. 

बहाने बनाकर मांगता था पैसे 

एक बार जब महिलाएं बेंगलुरु पहुंच जाती थीं, तो नरेश गोस्वामी ऑफिस के जरूरी काम का बहाना बनाकर कथित रिश्तेदार से महिलाओं की मुलाकात करवाता था. इस रिश्तेदार की आड़ में, वो पीड़ितों को इमरजेंसी रेलवे टिकट बुकिंग के लिए ₹5,000 से ₹10,000 ट्रांसफर करने के लिए कहता था. और आखिर में नरेश खुद को चाचा बताकर पीड़ितों को फंसाकर पैसे लेकर फरार हो जाता था. 

10 से ज्यादा राज्यों में किया है ये काम 

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, नरेश 10 से ज्यादा राज्यों की महिलाओं को फंसा चुका है. इसमें करीब 259 पीड़ित महिलाएं फंस चुकी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, नरेश मुख्य रूप से विधवाओं और तलाकशुदा महिलाओं को अपना निशाना बनाता था. वो इसके लिए पहले उनसे बातें करता था और फिर उनका विश्वास जीतता था. नरेश गोस्वामी पर धोखाधड़ी के लिए आईपीसी की धारा 419 और 420 के तहत आरोप लगाए गए हैं. 

मैट्रिमोनियल साइट पर किन बातों का रखें ध्यान 

ऐसे में जब आप मैट्रिमोनियल साइट पर अकाउंट बनाएं तो कई बातों का ध्यान रखें- 

1. मैट्रिमोनियल साइट पर प्रोफाइल देखते समय, दी गई जानकारी की सावधानीपूर्वक जांच करें. वेरिफिकेशन के लिए क्रेडेंशियल्स, जॉब डिटेल्स और दूसरी जरूरी जानकारी देखें. 

2. संभावित मैच के व्यक्तित्व और रुचियों के बारे में जानकारी लेने के लिए उनके सोशल मीडिया अकाउंट देखें. 

3. अगर किसी प्रोफाइल की प्रामाणिकता के बारे में आश्वस्त हैं, तो कॉन्टैक्ट जरूर करें.

4. संभावित मैच से कनेक्ट करते हुए व्यक्तिगत जानकारी कम दें. टेक्स्ट चैट के बजाय फोन पर बातचीत का ऑप्शन चुनें.

5. निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें. बिहेवियर पैटर्न को देखें. कम से कम छह महीने का टाइम लें. 

क्या न करें?

1.  समय से पहले इंटिमेट डिटेल्स या व्यक्तिगत तस्वीरों का आदान-प्रदान करने से बचें. सीमाओं को बनाए रखने और संभावित जोखिमों से बचने के लिए बातचीत में संयम बरतें. 

2. मैट्रिमोनियल साइट पर मिले लोगों से वित्तीय सहायता ने लें और न दें. आप धोखधड़ी का शिकार हो सकते हैं. 

3. अगर आपलोग मीटिंग कर रहे हैं तो उस समय किसी पब्लिक जगह को चुनें. अकेले में जानें की न सोचें, भीड़भाड़ वाली जगह मिलें ताकि आप सुरक्षित रह सकें.