scorecardresearch

Ganpati Bappa Rangoli: 23 घंटे... 2.5 क्विंटल रंग... और 1200 स्क्वायर फीट की गणपति बप्पा की रंगोली.... वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुई कलाकारी

सिर्फ 23 घंटे में 12000 स्क्वायर फीट की रंगोली बनकर तैयार हुई. सुनने में आपको लग सकता है कि यह नामुमकिन है लेकिन इसे मुमकिन कर दिखाया है एक महिला कलाकार ने.

Female artist made 1200 square feet Ganpati Bappa Rangoli Female artist made 1200 square feet Ganpati Bappa Rangoli

महाराष्ट्र के अकोला में एक महिला कलाकार ने गणपति बप्पा की भव्य रंगोली बनाकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड रच दिया है. 12000 स्क्वायर फीट में बनी यह रंगोली महज 23 घंटे में साकार हुई, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. जी हां, सिर्फ 23 घंटे में 12000 स्क्वायर फीट की रंगोली बनकर तैयार हुई. सुनने में आपको लग सकता है कि यह नामुमकिन है लेकिन इसे मुमकिन कर दिखाया है एक महिला कलाकार ने. 

इस्तेमाल हुए ढाई क्विंटल रंग 
अकोला की कलाकार अमृता सेनाड ने बिना रुके, बिना थके लगातार 23 घंटे की कड़ी मेहनत से यह अद्भुत कलाकृति रची है. इस रंगोली को बनाने में अमृता ने ढाई क्विंटल रंगों का इस्तेमाल किया और बप्पा के विशाल स्वरूप को इस खूबसूरत कलाकृति में उकेरा. गर्व की बात यह है कि इस रंगोली को लंदन बुक में रिकॉर्ड में दर्ज किया है. 

इस मौके पर अमृता सेनाड ने कहा, "यह रंगोली बनाना मेरे लिए सिर्फ एक रिकॉर्ड नहीं, बल्कि बप्पा के प्रति मेरी श्रद्धा का प्रतीक है. भूख-प्यास सब भूलकर मैंने 23 घंटे में इसे पूरा किया. इस काम में मुझे नंद गणपति संग्रहालय संस्था का सहयोग मिला, जिन्होंने मुझे यह प्लेटफॉर्म दिया."

सम्बंधित ख़बरें

लोग कर रहे हैं अमृता की तारीफ
इस भव्य रंगोली को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचे. भक्तों ने इसे बप्पा का आशीर्वाद मानते हुए रंगोली के सामने सिर झुकाया. रंगोली देखने पहुंचे एक भक्तजन ने कहा, "ऐसी रंगोली हमने पहली बार देखी है. अमृता जी का हुनर वाकई काबिले-तारीफ है." वहीं, दूसरे भक्त ने कहा, "गणपति बप्पा की इतनी सुंदर रंगोली देखना सौभाग्य की बात है."

अकोला में संग्रहालय पदाधिकारी, दीपा नंद ने कहा, "नंद गणपति संग्रहालय हमेशा से उभरते कलाकारों को मंच देता आया है. हमें गर्व है कि अमृता जी ने हमारे सहयोग से यह रिकॉर्ड बनाया." यह रंगोली न सिर्फ अकोला, बल्कि पूरे महाराष्ट्र के लिए गर्व का विषय बन गई है. अमृता सेनाड की इस उपलब्धि ने कला के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. 

(धनंजय साबले की रिपोर्ट)