
सोशल मीडिया की दुनिया में मनोरंजन के लिए लोग कई तरीके अपनाते हैं ताकि अपने फॉलोअर्स बढ़ा सकें. डांस रूटीन, होम रेमिडी से लेकर क्रिंज वीडियोज तक, इंटरनेट पर कई तरह के कंटेंट मौजूद हैं. लेकिन कई बार मजाक के लिए बनाया गया वीडियो खुद के लिए ही भारी पड़ जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ फिलीपींस में रहने वाले एक शख्स के साथ. दरअसल इस शख्स ने मजाकिया अंदाज में अपने होंठों पर सुपरग्लू लगाने की कोशिश की, लेकिन इसके बाद जो हुआ वो किसी बुरे सपने से कम नहीं था.
मजाक से शुरू हुई परेशानी
ये वीडियो @badis_tv नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो की शुरुआत में व्यक्ति एक दुकान में बैठा दिखता है. उसके हाथ में सुपरग्लू की एक ट्यूब होती है, जिसे वह कैमरे के सामने मज़ाकिया अंदाज में दिखाता है. इसके बाद वह ग्लू को अपने होंठों पर लगा लेता है. शुरुआत में ये मजाक उसे भी मजेदार लगता है. वो हंसते हुए दिखता है, मानो उसका मजाक कामयाब हो गया हो. लेकिन चंद सेकंड बाद स्थिति बदल जाती है.
सुपरग्लू से चिपक गए होंठ
सुपरग्लू ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया, और उसके होंठ पूरी तरह से बंद हो गए. पहले तो वह इसे मजाक समझकर हंसता रहा, लेकिन जैसे ही उसे एहसास होता है कि उसके होंठ नहीं खुल रहे, उसकी हंसी गायब हो जाती है. वो अपने होंठों को खोलने की कोशिश करता है, लेकिन उसकी हर कोशिश नाकाम हो जाती है. कुछ ही देर में उसके चेहरे पर घबराहट दिखने लगती है और फिर उसकी आंखों से आंसू निकल आते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
ये वीडियो अब तक 67 लाख (6.7 मिलियन) से ज्यादा बार देखा जा चुका है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की रिएक्शन भी आ रहे हैं. एक यूजर ने इस वीडियो पर मजे लेते हुए लिखा कम से कम इसने अपने होंठ बंद रखने का अनोखा तरीका ढूंढ लिया. वहीं, दूसरे यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा कि उम्मीद है इसने अपना सबक सीख लिया होगा, क्योंकि इसका अंजाम और भी खराब हो सकता था. तीसरे यूजर ने मजे लेते हुए लिखा कि इन्हीं कारणों के वजह से हमें गोंद के साथ खेलने से बचना चाहिए.
मनोरंजन और खतरे का बैलेंस
लोग अक्सर मनोरंजन के नाम पर खतरनाक स्टंट करने लगते हैं, जिनके गलत रिजल्ट हो सकते हैं. इस व्यक्ति का मामला ये दिखाता है कि मज़ाक के नाम पर की गई छोटी-सी लापरवाही कैसे बड़ी समस्या बन सकती है. लोगों का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने के चक्कर में हमें अपनी सुरक्षा और समझदारी को दांव पर नहीं लगाना चाहिए. सुपरग्लू जैसे प्रोडक्ट का इस्तेमाल केवल उसी काम के लिए किया जाना चाहिए जिसके लिए उसे बनाया गया है. मजाक और मनोरंजन तभी तक सही हैं, जब तक वे आपकी या दूसरों की सुरक्षा को खतरे में न डालें.