वर्जीनिया में भारतीय मूल के 33 वर्षीय नरेश भट्ट पर अपनी पत्नी ममता काफले की हत्या का आरोप है. नरेश पर पुलिस को शक तब हुआ जब उनकी गूगल सर्च हिट्री खंगाली गई. नरेश ने अपनी पत्नी की मौत के बाद गूगल पर सर्च किया था, 'दूसरी शादी कितनी जल्दी कर सकते हैं.' इतना ही नहीं ममता के गायब होने के तुरंत बाद नरेश को संदिग्ध सामान खरीदते हुए देखा गया. फिलहाल इस मर्डर केस की जांच चल रही है.
कोर्ट रिकॉर्ड के अनुसार नरेश भट्ट पर प्रिंस विलियम काउंटी सर्किट के क्रमिनल डिवीजन में गुंडागर्दी का आरोप लगाया गया है. नरेश की 28 वर्षीय पत्नी ममता काफले भट्ट को आखिरी बार 29 जुलाई को देखा गया था, लेकिन उनका शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है.
वर्जीनिया ग्रैंड जूरी ने नरेश भट्ट को हत्या और शव छुपाने के आरोप में दोषी ठहराया है. पुलिस अधिकारियों को जांच में नरेश के खिलाफ कई सबूत मिले थे. नरेश को कोर्ट में अब अपनी बेगुनाही साबित करनी है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार ममता 5 अगस्त से लापता हैं.
नरेश भट्ट पर क्या हैं आरोप?
WUSA9 के अनुसार, लापता होने की सूचना मिलने के कुछ दिन बाद ही ममता को मृत मान लिया गया था. पूछताछ के दौरान, उनके पति नरेश भट्ट ने बताया कि दोनों जल्द ही अलग होने वाले थे. अभियोजकों का आरोप है कि नरेश भट्ट ने अप्रैल में कुछ बातें ऑनलाइन सर्च की थीं. जैसे "पति या पत्नी की मौत के बाद शादी करने में कितना समय लगता है," "पति या पत्नी की मौत के बाद कर्ज का क्या होता है" और "अगर वर्जीनिया में पार्टनर गायब हो जाता है तो क्या होता है".
सीटीटीवी से मिले हत्या के सबूत
सीसीटीवी फुटेज में नरेश भट्ट को चाकू और सफाई का सामान खरीदते हुए देखा जा सकता है. पुलिस ने इन सबूतों को आधार बनाकर नरेश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दायर किया है. अभियोजकों का दावा है कि नरेश भट्ट ने अपनी पत्नी के लापता होने के तुरंत बाद खून से सने बाथ मैट और बैग को कूड़ेदान में फेंका था.
घर से अंदर से मिले खून के धब्बे
जांच में घर के अंदर खून के सबूत भी मिले हैं. जबकि नरेश के वकील का दावा है कि ममता अभी भी जिंदा है. 22 अगस्त को नरेश के घर की तलाशी के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और सितंबर से वो हिरासत में है. बेटी की हत्या से दुखी ममता की मां ने एक बयान में कहा, मेरा दिल दुखी है, मेरी बेटी बहुत मेहनती, बहुत सुंदर और बहुत ईमानदार इंसान थी. वो अच्छी इंसान बनना चाहती थी और इसके लिए उसने कड़ी मेहनत भी की. मुझे नहीं पता कि मैं क्या कहूं क्योंकि मैं उसे कभी नहीं भूल सकती, लेकिन जब भी मैं इसके बारे में सोचती हूं तो मेरा दिल दुखता है.