
लोगों के पास जॉब छोड़ने की कई वजहें होती हैं...कोई बॉस से परेशान होकर जॉब छोड़ता है तो किसी को कंपनी का वर्क कल्चर पसंद नहीं आता. कोई कम सैलरी की वजह से नई नौकरी की तलाश करता है. लेकिन एक शख्स ने जॉब छोड़ने की ऐसी वजह बताई कि सोशल मीडिया पर लोग हैरान रह गए. एक महिला ने Reddit पर बताया कि उसका नया कुलीग महज एक महीने में नौकरी छोड़ गया और वजह थी एक पिंपल!
महीने भर में छोड़ दी नौकरी, वजह हैरान कर देगी
दरअसल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में काम करने वाले एक शख्स ने केवन महीने भर में ही अपनी नौकरी छोड़ दी क्योंकि काम करने के दौरान उसके चेहरे पर पिंपल होने लगे. कंपनी में मशीनों की सफाई के लिए एथेनॉल का इस्तेमाल किया जाता था. बकौल महिला शख्स को एक मशीनरी को एथेनॉल से साफ करना था.
शख्स ने ब्लॉक किए ऑफिस के नंबर्स
पोस्ट करने वाली महिला ने बताया कि उसने उस नए कर्मचारी को एक महीने तक ट्रेनिंग दी और सब कुछ सामान्य चल रहा थ लेकिन एक सुबह उसने एक चौंकाने वाला मैसेज भेजा जिसमें उसने “हेल्थ इशू” की वजह से काम छोड़ने की बात कही. उसने हमारे कॉल्स और ऑफिस नंबर्स ब्लॉक कर दिए.
तीन दिन बाद टीम को पता चली वजह
तीन दिन बाद जब HR टीम ने सीधे उसके घर पहुंचकर बात की, तब जाकर असली वजह सामने आई. शख्स ने HR टीम को बताया “मेरे माथे पर एक पिंपल निकल आया है. मुझे कभी पिंपल नहीं होते. ये जरूर एथेनॉल के कैमिकल की वजह से हुआ है. मैं अब और नहीं काम कर सकता.”
कभी देखा है ऐसा 'पिंपल-रैजिगनेशन'
पोस्ट में आगे बताया गया कि उस लड़के की त्वचा वाकई में काफी ग्लोइंग थी और शायद उसने पहले कभी पिंपल नहीं देखा था लेकिन इंटरनेट पर ये मामला काफी चर्चा में है. कई लोगों ने इसपर अपने रिएक्शन दए हैं. इस अनोखे 'पिंपल-रैजिगनेशन' पर एक यूजर ने लिखा, “इसका मतलब है कि उसे नौकरी पसंद नहीं थी और बहाना चाहिए था!” एक यूजर ने लिखा, “हेल्थ को प्राथमिकता देना गलत नहीं है. अगर वो अपनी त्वचा की इतनी परवाह करता है, तो वो नौकरी छोड़ सकता है.”