scorecardresearch

अनोखी पहल! प्लास्टिक को रोकने के लिए खुद ही पॉलीथीन पहनकर कर रहे जागरूक

मुंबई के रहने वाले अशोक कुमार लोगों को प्लास्टिक के खिलाफ जागरुक करने के लिए खुद ही अपने ऊपर प्लास्टिक लपेटकर लोगों को इसके नुकसान के बारे में बता रहे हैं.

अशोक कुमार अशोक कुमार
हाइलाइट्स
  • मुंबई में प्लास्टिक बैन के बाद भी इस्तेमाल हो रहा

  • जल निकासी के लिए समस्या है प्लास्टिक

पूरा देश पिछले कुछ सालों से प्रदूषण की चपेट में है. लगातार देश में प्रदूषण का स्तर बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में देश में तो कुछ शहर ऐसे हैं, जहाँ साँस लेना भी लोगों के लिए मुश्किल है. ऐसे में देश में बढ़ने वाले प्रदूषण का एक बड़ा कारण प्लास्टिक भी है. प्लास्टिक के कारण पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचता है. देश में कुछ राज्य ऐसे हैं जहां पर प्रदूषण से लोगों को बचाने के लिए प्लास्टिक बैग को बैन भी किया गया है .

मुंबई समेत महाराष्ट्र में पिछले कुछ समय से प्लास्टिक बैग को बैन किया गया है. दुकानदार और व्यवसाय करने वाले लोगों को प्लास्टिक बैग ना देने को भी कहा गया है, मगर बैन के बाद भी मुंबई में खुले आम प्लास्टिक बैग लोगों के पास दिखते है. मुंबई शहर में हर साल बारिश के समय जगह-जगह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. जिससे लोगों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है. वही जलजमाव की स्थिति के लिए भी एक बड़ा कारण प्लास्टिक बैग है.

प्लास्टिक फंसने से निकासी की जगह बंद हो जाती है. वहीं प्लास्टिक वातावरण को भी काफी नुकसान पहुंचाता है. वैसे तो मुंबई में प्लास्टिक बैन है, लेकिन लोग तब भी प्लास्टिक का उपयोग कर रहे हैं. ऐसे में मुंबई में रहने वाले अशोक कुमार ने एक मुहिम शुरू की है. जिस के तहत वो अपने शरीर पर प्लास्टिक लपेटकर हर दुकान, सब्जी मंडी जा रहे है और लोग को प्लास्टिक का उपयोग न करने को कह रहे है. जिस से पर्यावरण को बचाया जा सके.