मंडला जिले में करवा चौथ के मौके पर यातायात जागरूकता का अनोखा संदेश दिया गया. करवा चौथ का उपवास रह रही महिलाओं ने अपने पति को हेलमेट का उपहार देकर पति की दीर्घायु की कामना की. इस दौरान उन्होंने बाकी महिलाओं से अपील की है कि जिन्होंने भी यह व्रत रखा है वह अपने पति की जीवन रक्षा और सुरक्षा का भी ध्यान रखें और उन्हें हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करें. दरअसल यातायात के प्रति जागरूक करने के लिए इन दिनों मंडला पुलिस कई प्रयोग कर रही है. इसी से प्रेरित होकर जिले के नवरत्न परिवार की महिलाओं ने लोगों को जागरूक करने और एक मिसाल कायम करने के लिए यह पहल करते हुए अपने पतियों को हेलमेट उपहार के रूप में देकर बाकी लोगों के लिए मिसाल कायम की है.
ये महिलाएं पति को हेलमेट गिफ्ट करके बताना चाहती हैं कि हेलमेट कितना जरूरी है. सड़कों में जो दुर्घटना होती है उससे बचने के लिए हेलमेट बहुत जरूरी है. इसी तरह यातायात के नियमों का पालन भी जरूरी है. इसलिए इन महिलाओं ने पति दीर्घायु की कामना करते हुए उन्हें हेलमेट गिफ्ट किया है.
योगेश सिंह राजपूत, यातायात सूबेदार, मंडला कहते हैं, पुलिस द्वारा हेलमेट पहनने की जागरूकता को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. सड़क सुरक्षा और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है. इसी के अंतर्गत मंडला में भी नवरत्न परिवार की ओर से हेलमेट की जागरूकता को लेकर महिलाओं के द्वारा अपने पतियों को हेलमेट गिफ्ट किया गया. हम चाहते हैं कि महिलाएं अपने पतियों की दीर्घायु के लिए करवा चौथ में व्रत तो रखती हैं साथ ही उनकी सुरक्षा का भी ध्यान रखते हुए उनको हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करें.
मंडला से सैयद जावेद अली की रिपोर्ट