scorecardresearch

Meerut Hair Growth Medicine: मेरठ में मिल रही 20 रुपए में बाल उगाने की दवाई, गंजापन दूर करवाने उमड़ी भीड़, शहर में लग गया जाम

यूपी में मेरठ के लिसाड़ी गेट के समर गार्डन में बाल उगाने की दवा लगवाने के गंजे लोगों की भीड़ टूट पड़ी. इस दवा की कीमत महज 20 रुपये थी. भीड़ इतनी हो गई कि लोगों को टोकन देकर लाइन में खड़ा कराया गया.

Meerut में बाल उगाने की दवाई लगवाने वालों की उमड़ी भीड़ Meerut में बाल उगाने की दवाई लगवाने वालों की उमड़ी भीड़
हाइलाइट्स
  • सिर पर बाल उगने की दवा लगवाने को उमड़ी भीड़

  • 20 रुपए में लगाई जाती है दवा

यूपी में मेरठ के लिसाड़ी गेट के समर गार्डन में बाल उगाने की दवा लगवाने के गंजे लोगों की भीड़ टूट पड़ी. इस दवा की कीमत महज 20 रुपये थी. भीड़ इतनी हो गई कि लोगों को टोकन देकर लाइन में खड़ा कराया गया. दावा किया जाता है कि इस दवाई को लगाने के बाद सिर पर बाल आ जाएंगे. हालांकि इस खबर से प्रशासन बेखबर है और आयोजक भी भीड़ जमा करने की कोई परमिशन नहीं दिखा पाए.

बाल उगाने की दवा सिर पर लगवाने के लिए लोगों की भीड़ टूट पड़ी
दरअसल मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट समर गार्डन कॉलोनी का है जहां पर शौकत बैंकट हॉल में बिजनौर के रहने वाले सलमान और अनीस साथियों के साथ दवा लगाने के लिए रविवार को पहुंचे थे. सलमान पहले से दिल्ली के मंडोला में सिर पर बाल उगाने की दवाई लगाते हैं. सलमान मेरठ में रविवार को दवाई लगाने अपनी टीम के साथ पहुंचे. मेरठ में रविवार और सोमवार को दवाई लगाने का समय निर्धारित किया गया है, जबकि दिल्ली में मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को दवा लगाई जाती है.

20 रुपए में लगाई जाती है दवा
रविवार को शौकत बैंकट हॉल पर दवा लगाने के दौरान भीड़ जमा हो गई और भीड़ सड़क तक आ गई और अव्यवस्था फैल गई. पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई. हालांकि जब दवाई लगाने वाले लोगों से भीड़ जमा करने की परमिशन मांगी गई तो वह बहाने बनाने लगे. खबरों की मानें तो दवाई लगवाने वाले हर व्यक्ति से 20 रुपये लिए जा रहे थे और 300 रुपये की एक तेल की शीशी दी जा रही थी. दिलचस्प बात ये थी कि दवा लगाने वाले लोग खुद गंजे थे.

देश के कोने कोने से दवाई लगवाने आते हैं लोग
सिर पर दवाई लगाने वाले अनीस ने बताया कि वह बिजनौर के रहने वाले हैं और यहां पर वह बाल उगाने की दवाई लगाने आए हैं. काफी बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं, हिंदुस्तान का कोई ऐसा कोना नहीं है जहां से हमारे यहां दवाई लगवाने लोग ना आते हो, फिलहाल मेरठ में रविवार और सोमवार को दवाई लगाई जा रही है और मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को दिल्ली में दवाई लगाई जाती है. उन्होंने बताया कि यह दवाई दिल्ली में ही लगती है और बाकी दवाइयां भी दिल्ली में ही लगाई जाएगी लेकिन यह मेरठ में अभी हाल ही में शुरू की गई है.