
खाड़ी देश ओमान में रहने वाले एक भारतीय को बड़ी लॉटरी लगी है. उस शख्स को 35 करोड़ की लॉटरी लगी है. उस शख्स को ही नहीं, ज्यादातर लोगों को इस पर भरोसा नहीं हो रहा है. 45 साल के रमेश ने अबू धाबी में बिग टिकट ड्रॉ में 1.5 करोड़ दिरहम जीते हैं.
35 करोड़ की लॉटरी-
45 साल के रमेश मुल्लनकिल वेल्लिलापुल्लिथोदी की किस्मत खुल गई है. अबू धाबी में बिग टिकट ड्रॉ में रमेश को 35 करोड़ की लॉटरी लगी है. रमेश ने 375678 नंबर का लॉटरी टिकट खरीदा था. इसमें उनको इतना बड़ा ईनाम मिला है. रमेश ने 30 मार्च को टिकट खरीदा था. गल्फ न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक रमेश ने बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो लॉटरी जीत जाएंगे. मैं अपनी भावनाओं को शब्दों में बयां नहीं कर सकता. उन्होंने बताया कि जब मुझे फोन आया तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ.
हर महीने खरीदते थे टिकट-
रमेश हर महीने टिकट खरीदते थे. इसमें उनके दोस्तों का भी साथ मिलता था. इस बार उनके भाग्य ने साथ दिया और वो लकी ड्रॉ जीत गए. रमेश का कहना है कि जब उनको फोन आया, उसके कुछ मिनट पहले ही दोस्त इसके बारे में बात कर रहे थे. उन्होंने बताया कि मेरे दोस्तों ने मुझसे कहा था कि चेक करो, लेकिन मुझे यकीन ही नहीं हुआ. मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं जीत जाऊंगा. जब उनके पूछा गया कि वो इतनी बड़ी रकम का क्या करेंगे? तो उन्होंने कहा कि अभी इसको लेकर कोई प्लान नहीं है.
रमेश का कहना है कि सभी दोस्त मिलकर टिकट खरीदते थे, इसलिए इनाम भी सबमें शेयर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी लॉटरी टिकट खरीदते रहेंगे.
33 साल से ओमान में रहे हैं रमेश-
35 करोड़ रुपए लॉटरी में जीतने वाले रमेश पिछले 33 सालों से ओमान में रह रहे हैं. वो कई सालों से बिग टिकट खरीद रहे हैं. लेकिन कभी भी जीत नहीं पाए. लेकिन इस बार भाग्य ने साथ दिया और उन्होंने इतनी बड़ी रकम जीत ली. शो के होस्ट रिचर्ड और बूशरा ने ड्रॉ निकाला. जिसमें रमेशा का नाम निकला. रमेश के अलावा जहांगीर आलम नाम के एक शख्स को 20 मिलियन दिरहम की लॉटरी लगी. यूएई मूल के अली मुशरबेक ने लॉटरी में एक कार जीती.
ये भी पढ़ें: