
हममें से ज़्यादातर लोग अपने फोन को बहुत संभालकर रखते हैं. गलती से अगर फोन गिर जाए तो अलट-पटल कर देखते हैं कि कहीं से कोई स्क्रैच तो नहीं आया? लेकिन फिनलैंड में रहने वालों को अपने फोन से कुछ खास लगाव नहीं है. फिनलैंड के लोगों के लिए फोन फेंकना एक गेम है. जिसमें हिस्सा लेने के लिए बाहर के देशों के लोग भी आते हैं. फिनलैंड के सेवनलिन्ना शहर में ये प्रतियोगिता हर साल होती है. जो सबसे ज्यादा दूर फोन फेंकता है वहीं विनर बनता है.
दबी हुई भावनाओं को बाहर निकालने का जरिया
"मोबाइल फोन थ्रोइंग चैंपियनशिप" की शुरुआत 2000 में फिनलैंड के शहर सावोलिना में हुई थी और अब यह हर साल अगस्त में आयोजित होती है. इसकी शुरुआत एक नेशनल इवेंट के तौर पर हुई थी और तब से इसने दुनिया भर के लोगों का ध्यान आकर्षित किया है. यह खेल लोगों को फोन फेंकने के जरिए अपनी दबी हुई भावनाओं को बाहर निकालने का मौका देता है. विजेता को इनाम में फोन ही दिया जाता है. अमेरिका, बेल्जियम और ऑस्ट्रिया जैसे देशों में भी अब इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित होने लगी है.
जीतने वाले को इनाम में दिया जाता है फोन
इस गेम में हिस्सा लेने वाले हर एक प्रतिभागी को एक फोन दिया जाता है, जिसे उन्हें दूर तक फेंकना होता है. फोन जमीन पर गिरने से पहले कितनी दूरी तक उड़ता रहा...इस आधार पर मूल्यांकन किया जाता है. इस खेल में सबसे अधिक दूरी तक मोबाइल फेंकने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ड्राइस फेरिमेन्स के नाम है जिन्होंने 110.42 मीटर की दूरी तक फोन फेंक दिया था.
इस प्रतियोगिता में फेंके जाने वाले फोन का वजन 220 ग्राम से 400 ग्राम के बीच होना चाहिए. खेल में प्रतिभागियों को वह मोबाइल फोन चुनने की आजादी मिलती है जिसे वे फेंकना चाहते हैं. आप इस इवेंट में नया फोन भी खरीद सकते हैं. इस प्रतियोगिता में इस्तेमाल होने वाले फोन ज्यादातर पुराने होते हैं.