scorecardresearch

Monkey Return Mobile for Mango Juice: मैंगो जूस के बदले फोन! बंदर ने छीना डेढ़ लाख का मोबाइल, शख्स ने वापस पाने के लिए अपनाई ये तरकीब

वृंदावन में बंदर ने एक शख्स का डेढ़ लाख का फोन छीन लिया. शख्स और बंदर के बीच एक डील हुई. शख्स ने बंदर को मैंगो जूस का पैक दिया. तब बंदर ने शख्स को उसका कीमती मोबाइल फोन लौटा दिया है.

Monkey Return Mobile for Mango Juice (Photo Credit: Instagram) Monkey Return Mobile for Mango Juice (Photo Credit: Instagram)
हाइलाइट्स
  • वृंदावन में खेली गई जमकर होली

  • बंदर ने छीना शख्स का मोबाइल

  • सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ

बंदरों को बड़ा शरारती माना गया है. भारत में लगभग सभी मंदिरों में बंदर मिल जाते हैं. बंदरों की शरारत से लोग काफी परेशान रहते हैं. वृंदावन में तो हर गली में सैकड़ों बंदर देखने को मिल जाते हैं.

वृंदावन के बंदर सभी शरारती माने जाते हैं. लोगों के सामान को छीन लेते हैं और फिर रिश्वत मांगते हैं. कई बार लोगों को अपना सामान वापस मिलता है तो कई बार लोगों को अपने कीमती सामान से हाथ धोना पड़ता है.

वृंदावन में एक बंदर ने एक शख्स के हाथ से डेढ़ लाख का फोन छीन लिया. मोबाइल फोन छीन जाने के बाद शख्स परेशान हो गया. फिर शख्स ने मोबाइल वापस पाने के लिए खास तरकीब अपनाई. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

सम्बंधित ख़बरें

बंदर ले गया मोबाइल
पूरे देश में वृंदावन की होली सबसे शानदार मानी जाती है. होली के दौरान वृंदावन के मंदिरों से लेकर गलिया रंगों से गुलजार रहती है. वृंदावन में होली कई दिन पहले शुरू हो जाती है. इस होली को देखने के लिए देश भर से बड़ी संख्या में लोग आते हैं.

वृंदावन-मथुरा में बंदर काफी रहते हैं. बंदर भी लोगों के साथ खेलने से बाज नहीं आते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम पर डाले गए इस वीडियो का कैप्शन- सैमसंग S25 अल्ट्रा ले गया वृंदावन का बंदर.

मोबाइल के बदले मैंगो जूस
इस वीडियो को कार्तिक राठौड़ ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक बंदर मोबाइल के साथ एक दीवार पर बैठा हुआ है. उसके हाथ में काफी कीमती मोबाइल है. दीवार के नीचे तीन शख्स खड़े हुए हैं जो बंदर से मोबाइल वापस लेने की कोशिश कर रहे हैं.

मोबाइल वापस पाने के लिए शख्स ने बंदर को मैंगो फ्रूटी का लालच दिया. मोबाइल मालिक ने बंदर के पास कई सारी फ्रूटी फेंकी. कई बार बंदर ने फ्रूटी लेने से मना कर दिया तो कुछ बार मैंगो जूस बंदर की पहुंच से दूर था.

कैसे मिला मोबाइल?
काफी प्रयास करने के बाद भी बंदर ने शख्स को मोबाइल नहीं लौटाया. जब लग रहा था कि अब शख्स को मोबाइल नहीं मिलेगा. तभी कुछ ऐसा हुआ कि मोबाइल मालिक के चेहरे पर खुशी लौट आई. बंदर ने आखिर में शख्स की फेंकी मैंगो जूस को पकड़ लिया. 

बंदर को जैसे ही फ्रूटी मिली उसने मोबाइल को नीचे छोड़ दिया. नीचे खड़े शख्स ने मोबाइल को लपक लिया और जेब में डाल लिया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. कई बार देखा गया है कि वृंदावन में बंदर पहले सामान ले लेता है. फिर फ्रूटी के बदले सामान लौटा देता है. ऐसा ही कुछ इस शख्स के साथ हुआ.