

मुंबई की लोकल यहां के लोगों के लिए किसी लाइफ लाइन से कम नहीं है. इस लोकल में हर दिन अलग अलग कहानी बनती है. ऐसी ही कहानी लोकल ट्रेन से निकली है. जो कि है शिवम भारद्वाज की, जिन्हें मैन इन स्कर्ट के नाम से भी जाना जा रहा है. शिवम भारद्वाज आज कल सोशल मीडिया पर खूब छाए हुए हैं. उनके लोकल ट्रेन के अंदर स्कर्ट पहन कर वॉक करते हुए वीडियो काफी पसंद किया जा रहे हैं.
शिवम् भारद्वाज मेरठ से आते हैं और कुछ सालों पहले ही मुंबई आए हैं. बचपन से ही उनको फैशन का काफ़ी शौक था और वह बचपन में छुप-छुप कर अपनी फोटो भी खींचा करते थे. शिवम बचपन से ही फैशन कंटेंट क्रिएटर बनना चाहते थे. लेकिन उनके पिता को यह सब पसंद नहीं था और इसलिए शिवम ने पहले बीबीए की पढ़ाई की और उसके बाद सी.ए की पढ़ाई शुरू की. लेकिन उनका मन पढ़ाई में नहीं लगा. उनके दिमाग में सिर्फ फैशन ही चलता था और इसलिए उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और वीडियो बनाने लगे.
पढ़ाई छोड़ने के बाद शिवम के पिता ने उनको घर से निकाल दिया. शिवम जब घर से निकाले गए तब उनके पास सिर्फ 70 रुपये थे और उम्र सिर्फ 19 थी जिसके बाद वह एक कॉल सेंटर गए और वहां काम करके अपना गुजारा किया. वहीं से उन्होंने एक फोन लिया जिसके बाद अपने फैशन कंटेंट क्रिएटर के रूप में एक शुरुआत की और मुंबई आकर कंटेंट बनाना शुरू किया.
शिवम भारद्वाज अपने बेबाक अंजाद को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें वह स्कर्ट पहन कर लोकल ट्रेन में वॉक करते नजर आते हैं. शिवम् भारद्वाज कहते है कि मुझे मेरा काम बहुत पसंद है. मैं लोकल ट्रेन में शूट करने जाता हूं तो लोग मूझे जज करते हैं. अलग नजरों से देखते हैं लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता. मुझे जो काम करना था वो काम में कर रहा हूं. लोगों का प्यार भी मिल रहा है. उससे मैं बहुत खुश हूं.
शिवम् भारद्वाज आगे कहते हैं कि एलजीबीटी समुदाय से हूं. मुझे कभी समाज ने नहीं अपनाया. मैंने कई बार आत्महत्या करने की कोशिश की. मगर उस समय मेरी माँ ने मुझे समझाया और बचाया मगर अब लोग मुझे पसंद करने लगे हैं और और मेरी तारीफ भी करते हैं. मुझे बहुत अच्छा लगता है. मुझे इस तरह आगे बढ़ना है.