

मोबाइल पर तलाक की कई खबरें आप ने देखी-सुनी होंगी लेकिन अब बिहार के मुजफ्फरपुर से मोबाइल पर निकाह कबूल करने के बाद साथ रहने की जिद पर अड़े युवक का मामला सामने आया है. मामला सामने आने के बाद युवक के परिजन ने पुलिस से युवक को समझाने की गुहार लगाई है.
क्या है मामला?
मुजफ्फरपुर में 12वीं कक्षा के एक युवक ने व्हाट्सऐप चैट पर तीन बार युवती को 'कबूल है, कबूल है, कबूल है' लिखा. युवती ने भी तीन बार 'कबूल है' लिखकर उसे जवाब दिया. इस चैट के बाद युवक उसे अपनी बीवी मान चुका है. घर परिवार से विरोध कर दोनों साथ रहने की ज़िद पर अड़े हैं.
दूसरी ओर, दोनों के परिवार वाले इस शादी को वैध नहीं मान रहे और पुलिस की मदद से दोनों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं. दूसरी ओर, पुलिस इंतजार कर रही है कि लड़का-लड़की के परिजन लिखित में आवेदन दें, ताकि वे कुछ कार्रवाई कर सकें. फिलहाल थाने आए परिजन के आग्रह पर युवक को काफी समझाया गया है.
दो घंटे तक थाने में चला ड्रामा
इस बीच, मुजफ्फरपुर नगर थाने पर रविवार को प्यार में पागल युवक ने दो घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा किया. युवक और युवती दोनों अभी 12वीं कक्षा की परीक्षा दे रहे हैं. लेकिन वह किसी भी कीमत पर अपनी प्रेमिका के साथ रहने की ज़िद पर अड़ा है. उसका कहना है कि वे दोनों दो साल से एक-दूसरे को पसंद करते हैं.
युवक ने बताया कि दोनों के डिजिटल निकाह की जानकारी जब उनके परिवार वालों को मिली तो दोनों का फोन छीन लिया गया. युवक ने परीक्षा के लिए आते हुए भी अपनी प्रेमिका से मिलने की कोशिश की लेकिन युवती के साथ उसके परिजन भी एग्जाम सेंटर आए. इससे युवक परेशान हो गया. ऐसे हालात होने पर ही युवक की बहन ने नगर थाना पहुंचकर मदद की गुहार लगाई.
पुलिस की घंटों समझाने की कोशिश, पर नहीं माना युवक
पुलिस का कहना है कि युवक ने अपने माता-पिता और पूरे परिवार से दूरी बना ली है. पुलिस ने मामला सामने आने पर युवक के मोबाइल की जांच की. फोन में लड़की के साथ उसकी कई तस्वीरें और व्हाट्सएप चैट मिले, जिससे डिजिटल निकाह की पुष्टि हो गई. पुलिस के अनुसार लड़की भी उसे पति मानकर सिंदूर लगाने लगी है.
वे दोनों इस शादी से पहले कई बार घर से छुपकर मिलते थे. युवक व युवती अलग-अलग समुदाय के हैं, जिसकी वजह से पुलिस की चिंता और बढ़ गई है. नगर थाने में युवक को घंटों तक समझाने की कोशिश की गई लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ा हुआ है. फिलहाल पुलिस दोनों परिवारों से बातचीत कर मामले को शांत करने की कोशिश कर रही है.