महाराष्ट्र के नागपुर में रहने वाले कार्तिक जायसवाल ने एक विश्व रिकॉर्ड बनाया है. ये रिकॉर्ड 1 घंटे में सर्वाधिक push-ups करने का है. नागपुर के 21 वर्षीय कार्तिक ने पुश-अप के गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एक घंटे में 3331 पुश-अप मारे और नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया. पहले यह विश्व रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के डेनियल स्कॉली के नाम दर्ज था.
डेनियल स्कॉली ने इसी साल 1 घंटे में सर्वाधिक पुश-अप का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया था. कार्तिक ने साल भर के भीतर ही इस रिकॉर्ड को तोड़कर नया रिकॉर्ड स्थापित किया है. कार्तिक ने इसके पूर्व एक मिनट में सर्वाधिक टाइल्स तोड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर रखा था.
रोज छह घंटे की प्रैक्टिस
कार्तिक जायसवाल एमएमए फाइटर भारत और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड होल्डर फिटनेस प्लेयर हैं. एक घंटे में सर्वाधिक पुश-अप का विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए कार्तिक पिछले पांच वर्ष से प्रतिदिन छह घंटे अभ्यास कर रहे हैं. कार्तिक ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेनियल स्कॉली के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए जब से तैयारी आरंभ की थी, तब डेनियल ने उन्हें चुनौती दी थी. डेनियल ने कहा था कि इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना असंभव होगा. इसके बाद कार्तिक ने ठान लिया और एक घंटे में 3331 पुश-अप मारने का रिकॉर्ड स्थापित करने के लिए कड़ी मेहनत शुरू कर दी.
कार्तिक ने ये रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम के सामने बनाया जिसमें 2 प्रत्यक्षदर्शी भी थे. इसके साथ ही कार्तिक को सपोर्ट करने के लिए सैकड़ों लोग शामिल हुए और कार्तिक को विश्व रिकॉर्ड बनाने में मदद की.
(नागपुर से योगेस पांडे की रिपोर्ट)