scorecardresearch

NASA ने अंतरिक्ष में कैद किया हीरे जैसा ग्रह, वैज्ञानिक लगा रहे कई तरह के अनुमान.. लेकिन आखिर इस ग्रह का सच क्या है?

नासा को स्पेस में देखने को मिला हीरे से बना ग्रह. वैज्ञानिकों ने ग्रह को देख लगाए कई अंदेशे. कुछ का कहना कि यह किसी तारे का हिस्सा रहा होगा. अगर वैज्ञानिकों के अनुमान सही रहे तो यह अंतरिक्ष की दुनिया में अब तक की सबसे अनोखी खोज हो सकती है.

अंतरिक्ष से जुड़ी एक अनोखे खोज सामने आई है. दरअसल, हाल ही के एक खगोलीय खोज ने शोधकर्ताओं को चौंका दिया है, जब वैज्ञानिक ने एक विशाल हीरे जैसे ग्रह की पहचान की. वैज्ञानिक के मुताबिक ये ग्रह कभी एक तारे का हिस्सा था.

क्या खास है खोज में
खोज में सामने आया ग्रह पृथ्वी से पांच गुना बड़ा और भारी है. विज्ञानिकों का मानना है कि यह कभी किसी तारे का हिस्सा था. लेकिन जब इसकी बाहरी परत हटी तो के बाद यह एक विशाल हीरा बन गया. खगोल शास्त्रियों का कहना है कि यह ग्रह सूरज का 17 घंटे में चक्कर लगाता है. इसकी सतह का तापमान 2400 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है.

क्यों है अन्य ग्रह से खास
रहस्यों से भरे अंतरिक्ष की दुनिया में ये इस ग्रह के सामने आने के बाद सुर्खियां बढ़ गई हैं. पृथ्वी से करीब 41 प्रकाश वर्ष दूर इस ग्रह में एक ऐसी खूबी है जो इसे बाकी सभी ग्रहों से अलग बनाती है. नासा के जेम्स वेब टेलीस्कोप ने जब इस ग्रह की तस्वीर ली तो पूरी दुनिया की स्पेस साइंटिस्ट हैरान हो गए. नासा के मुताबिक ये ग्रह पृथ्वी से करीब पांच गुना बड़ा है.

सम्बंधित ख़बरें

इस ग्रह को PCR J-1719-1438b का नाम दिया गया है. एक न्यूट्रॉन तारे ने इस ग्रह की बाहरी परत को हटा दिया. उच्च दबाव के कारण ग्रह का मौजूद कार्बन हीरे में तब्दील हो गया. हीरों की वजह से ये ग्रह चमकदार खगोलीय हीरा माना जा रहा है.

क्या कहते है वैज्ञानिक

अभी तक मिली जानकारीयों के आधार पर वैज्ञानिक का अनुमान है कि अत्यधिक गर्व होने की वजह से इस ग्रह पर लावा भी मौजूद हो सकता है. लावा और हीरे के अलावा इस ग्रह पर बड़ी मात्रा में ग्रैफाइट भी हो सकता है.

अगर इस ग्रह के बारे में वैज्ञानिक का अनुमान सही निकला तो यह अंतरिक्ष की दुनिया में अब तक की सबसे अनोखी खोज हो सकती है. इससे ग्रहों की संरचना के बारे में वैज्ञानिक को कई अहम जानकारियां मिल रही हैं. इस खोज से ब्रह्मांड में ऐसे और दुर्लभ ग्रहों की मौजूदगी की उम्मीद भी बढ़ गई है.